पंचायत समिति मद से बने हैडपंप सभी के लिए सुलभ – पंचायतीराज मंत्री

Shri Madan Dilawar
पंचायत समिति मद से बने हैडपंप सभी के लिए सुलभ - पंचायतीराज मंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 30 जनवरी 2024
पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि पंचायत समिति मद से बने हैडपंपों अथवा ट्यूबवैलों पर किसी का एकाधिकार नहीं है अगर ऐसा कोई मामला विभाग के सामने आता है तो उस पानी को सभी के लिए सुलभ करवाया जाएगा।
श्री दिलावऱ प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार आवेदक हैंडपंप अथवा नलकूप का निर्माण करने के लिए 100 रुपए के स्टाम्प पर स्वयं की जमीन को त्याग देता है तो उस जमीन पर भी इसे लगाने की स्वीकृति दे दी जाती है। साथ ही किसी स्थान को लेकर विवाद होने से लोगों की सामूहिक राय होने पर भी हैडपंप अथवा नलकूप लगा दिए जाते हैं।
इससे पहले विधायक श्रीमती इन्द्रा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पंचायतीराज मंत्री ने बताया कि पंचायत समिति बामनवास में पंचायत समिति मद से स्वीकृत हैण्डपम्पों अथवा नलकूपों को कतिपय सरपंचों द्वारा निजी खातेदारी भूमि पर लगाये जाने का कोई प्रकरण नहीं है। उन्होंने पंचायत समिति बामनवास में विगत तीन वर्षों के दौरान पंचायत समिति मद से स्वीकृत हैण्डपंप अथवा नलकूपों का ग्राम पंचायतवार विवरण सदन के पटल पर रखा।
पंचायतीराज मंत्री ने बताया कि पंचायत समिति बामनवास में हैण्डपम्प अथवा नलकूपों को निजी खातेदारी भूमि में लगाने का कोई प्रकरण नहीं होने से पंचायत समिति मद में स्वीकृत हैण्डपम्प अथवा नलकूपों को लगाने वाले सरपंचों के विरूद्ध कोई कार्यवाही अपेक्षित नहीं है।
Spread the love