राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 19 फरवरी 2024 
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के पंचतत्व में विलीन होने पर गहरा शोक जताते हुए उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों के साथ मानवता को समर्पित विश्व संत आचार्य विद्यासागर जी का ब्रह्मलीन होना राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है।
राज्यपाल श्री मिश्र ने समाजोत्थान के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन और अध्यात्म के भाव-प्रसार के लिए उनके किए कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि हम-सबकी सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके बताए आदर्श मार्ग पर चलते हुए मानवीय मूल्यों से जुड़े रहकर राष्ट्रोत्थान के लिए कार्य करें।
Spread the love