सोनीपत निगम चुनाव से पहले हलचल, पूर्व चेयरमैन समेत सैकड़ों लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

सोनीपत निगम चुनाव से पहले हलचल, पूर्व चेयरमैन समेत सैकड़ों लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सोनीपत निगम चुनाव से पहले हलचल, पूर्व चेयरमैन समेत सैकड़ों लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

सोनीपत, 17 दिसम्बर 2020- सोनीपत के कांग्रेस नेता और पूर्व चेयरमैन अशोक छाबड़ा, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप गौतम, कांग्रेस के प्रवक्ता रहे भूपेंद्र गहलोत सीमा गोयल, भरपाई चहल  समेत सैकड़ों लोगों ने वीरवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा का दामन थाम लिया l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सभी लोगों को पटका पहनाकर पार्टी ज्वाइन करवाते हुए स्वागत किया l
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के सोनीपत से मेयर पद  के दावेदार और बहुत ही सीनियर नेता अशोक छाबड़ा जो पूर्व में चेयरमैन रहे हैं,  कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष  सोनीपत प्रदीप गौतम, प्रवक्ता रहे भूपेंद्र गहलोत और अन्य  साथी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं l इनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत और अभिनंदन करता हूं l

अशोक छाबड़ा ने बातचीत के दौरान कहा कि मैं भाजपा में निष्ठा और सेवा भाव से काम करूंगा, कांग्रेस पार्टी ने उन्हें धोखा दिया है, कांग्रेस पार्टी की धोखेबाजी के बारे में अन्य लोगों से सुना था जब उनके साथ धोखा हुआ तो उन्हें विश्वास हो गया है l

प्रदीप गौतम ने कहा कि उन्होंने 45 साल से कांग्रेस में सेवा की है, कांग्रेस ने उन्हें मान सम्मान नहीं दिया l इसी के चलते उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा को ज्वाइन कर लिया है l

भूपेंद्र गहलावत ने कहा अगर   मान सम्मान ना मिले तो वहां भी नहीं रहना चाहिए l  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है l

Spread the love