जयपुर जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 

कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के वितरण की पुख्ता व्यवस्था करे-जिला प्रभारी सचिव
जयपुर, 29 अप्रेल। जयपुर के जिला प्रभारी सचिव और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य
सचिव 1⁄4एसीएस1⁄2 श्री सुधांश पंत ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि कोरोना मरीजों के लिए चिकित्सालयों में
ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के वितरण की पुख्ता व्यवसथा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जयपुर के निजी
चिकित्सालयों के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए जाए कि इस वितरण व्यवस्था की गहन
मॉनिटरिंग करे और इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट साझा करे।
श्री पंत गुरूवार को शासन सचिवालय में जयपुर जिले में कोरोना प्रबंधन के बारे में उच्च स्तरीय समीक्षा
बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य सम्बंधित
अधिकारियों के साथ जिले के चिकित्सालयों में रेमडेसिविर, ऑक्सीजन और ऑक्सीजन बैड्स की वितरण व्यवस्था
पर विस्तार से चर्चा की।
जिला प्रभारी सचिव एवं एसीएस पीएचईडी ने बैठक में कोरोना की जांच, उपचार एवं मरीजों की भर्ती के
सम्बंध में संचालित हैल्पलाईन की सक्रियता के बारे में भी अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि मरीजों
के लिए चिकित्सालयों में ऑक्सीजन बैड्स एवं वेंटिलेटर बैड्स आदि के बारे में उपलब्ध ऑनलाइन जानकारी के
अलावा हैल्पलाइन पर आने वाले कॉल्स का भी संवेदनशीलता के साथ जवाब दिया जाए और इस माध्यम से भी
लोगों को हर सम्भव जानकारी और मदद मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि संकट के दौर में सभी विभाग आपसी
समन्वय और टीम भावना से कार्य करते हुए उपलब्ध संसाधनों का कोरोना से संक्रमित लोगों के ईलाज में समुचित
उपयोग और प्रबंधन करे।
बैठक में जिले में कोविड प्रबंधन से सम्बंधित अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में
वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त श्री रवि जैन, जेडीए आयुक्त श्री गौरव गोयल, जयपुर कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर- प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जयपुर- द्वितीय डॉ. हंसराज बधालिया सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Spread the love