मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिवस पर मरीजों व जरूरमन्द के लिए शिविर आयोजित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला, 5 मई:-
जिसमें मरीजों व अन्य जरूरतमन्द लोगों को दलिया व खिचड़ी के पैकेट वितरित किए गए तथा उन्होनें इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों व संस्था के सहयोग से सौ स्टीमर जिला सिविल सर्जन को सुपूर्द किए।
श्री गोयल ने इस मौके पर कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिवस के मौके पर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया बल्कि जरूरतमंन्द लोगों की सेवा को देखते हुए शिविर लगाकर उन्हें दलिया व खिचड़ी के पैकेट वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज से यहां एक नई शुरूआत भी की गई हैं। जिसके तहत जो व्यक्ति यहां से कोरोना को कराकर अपने घर जाएगा, उन्हें भाजपा पदाधिकारियों के माध्यम से उनके घर पर स्टीमर व पौधा वितरित करने का काम किया जाएगा। उन्होनें कहा कि स्टीमर ऐसे लोगों के लिए स्वास्थ्य दृष्टि से कारगर सिद्ध होगें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन व्यक्तियों को पौधा दिया जाएगा, उनसे आह्वान किया जाएगा कि इन पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लें, ताकि हमें स्वच्छ आक्सीजन मिल सकें और हमारा वातावरण स्वच्छ और साफ सुथरा बन सकें।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि विधायक शुरू से ही कोविड-19 के दृष्टिगत जरूरतमन्द लोगों की सेवा का कार्य कर रहें हैं। उन्होने हमेशा ही आगे आकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा उनकी पूरी टीम वैक्सिनेशन अभियान में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 कुलदीप सिंह, उपसिविल सर्जन सुखप्रीत, एडवोकेट संदीप सचदेवा, हितैष जैन, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, संजीव गोयल टोनी, मनदीप राणा, ध्रूव त्रिखा, रिंकू भानौखेड़ी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहें।
समाचार विद फोटो

Spread the love