लॉकडाउन में करियाना की दुकानों के लिये लेफ्ट-राईट का सिस्टम बनाया गया है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला, 5 मई अब दुकानेंं प्रात: 9 बजे से सांय 6 बजे तक की खुल पायेंगी, जबकि दूध व डेयरी प्रोडक्टस की दुकानें हर रोज खुली रहेंगी। इनका समय सुबह 5 से 9 बजे तक तथा सांय को 5 बजे से 7 बजे तक का रहेगा। यह आदेश जिला डिजास्टर मैनेजमैंट अथॉरिटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त अशोक कुमार ने जारी किये हैं।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरन सिर्फ किरयाना दुकानों पर लेफ्ट व राईट साइड खुलने के आदेश जारी किये गये हंै। आदेशों के अनुसार राईट साईड की दुकानें सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खुलेंगे जबकि लेफ्ट साइड की दुकानें वीरवार व शनिवार दो दिन खुलेंगी। इसके अलावा दूध व डेयरी प्रोडक्टस की दुकानें हर रोज खुलेंगी लेकिन इनके लिये समय निर्धारित किया गया है। फल एवं सब्जियों की दुकानें खुलने का समय हर रोज प्रात: 9 से सांय 6 बजे तक का रखा गया है। इसके अलावा एग्रीकल्चर मशीनरी, पाट्र्स और इनकी मरम्मत की दुकानें, मछली की फीड, हार्वेस्टिंग प्रोसेसिंग, कोल्ड चेन की दुकानें, हैचरी और पशुओं के लिये चारा की दुकानें, पशुपालन फार्म, पोल्ट्रीफार्म, पशुधन की कृषि गतिविधियां, गोशाला, एनिमल शेल्टर होम्स इत्यादि प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे।
आपकी हिम्मत, विल पॉवर, अनुशासन पर कोरोना कभी नहीं जीत सकता। शिक्षक दम्पति ने सेना के अनुशासन ओर हौंसले से दी कोरोना को मात।
गांव पंजलासा के शिक्षक दम्पति अध्यापक राजेश बख्शी और उनकी धर्मपत्नी कविता पराशर ने हौंसले और हिम्मत के साथ कोरोना पर विजय प्राप्त कर दिया संदेश- कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए सबसे बड़ा हथियार आपका हौंसला और हिम्मत।
अनुशासन में रह कर यानि मास्क, सेनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग रख कर आप इस पर आसानी से विजय प्राप्त कर सकते है।

Spread the love