कोविड-19 कोरोना वायरस के 1050 नये पोजिटिव केस मिले

House-to-house survey to identify Corona patients: Health Minister Dr. Chaudhary

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा हुआ 35704
 अब तक कोरोना से 155 लोगों की हो चुकी है मृत्यु
 बुधवार को 1410 कोरोना मरीजों को ठीक होने उपरांत किया गया डिस्चार्ज
 जिला में अब 8174 है कोरोना के एक्टिव केस
सोनीपत, 05 मई। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जिला में बुधवार को सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 1050 नये पोजिटिव केस पाये गये हैं, जिनके जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढक़र 35704 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से 05 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है जिसके जुड़ाव से अब जिला में कोरोना से होने वाले लोगों की मृत्यु का आकड़ा 155 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि आज 1410 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है जिससे जिला में एक्टिव केसों की संख्या 8174 रह गई है।
Spread the love