कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 120 लोग:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

नागरिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से करें परहेज तथा कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन
पलवल, 06 मई  उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिला में 120 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए तथा अब तक कुल 5 हजार 577 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में आज 1189 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए तथा जिला में अब तक कुल 1 लाख 96 हजार 135 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक कुल 6 हजार 338 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 5 हजार 577 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में 694 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। आज जिला में 153 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। जिला में आज 05 लोगों की दुखद मृत्यु भी हुई है।
उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें, बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। स्वयं की, परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं तथा छींकते व खांसते समय नाक व मुंह ढकें। इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। साथ ही अपनी आयुवर्ग अनुसार टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें।

Spread the love