वैक्सिनेशन, टेस्टिंग और सावधानी से टूटेगी कोरोना संक्रमण की चैन: एसडीएम

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कोरोना की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन युद्घ स्तर पर प्रयासरत, सभी से सहयोग की अपेक्षा
बहादुरगढ़, 7 मई   एसडीएम श्री हितेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना जैसे घातक वायरस के फैलाव को रोकने के लिए शासन-प्रशासन युद्घ स्तर पर प्रयासरत है। प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं। ऑक्सीजन व अन्य जीवन रक्षक दवाईयोंं की आपूर्ति की मात्रा मेंं निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। उपमंडल में नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है कि वे लॉकडाउन के नियमों की पालना करें, फेस मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोते रहें, दो गज की दूरी बनाकर रखें। उपमंडल मेंं नागरिक धैर्य बरतें , किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। जमाखोरी, कालाबाजारी करने वालोंं पर प्रशासन की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में खादय पदार्थो की आपूर्ति में कमी नहींं होने जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि जिलाधीश श्री जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण चलाया हुआ है, 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक भी अपना पंजीकरण करवाकर कोरोना का टीका लगवाएं। कोरोना संक्रमण के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने नजदीक के नागरिक अस्पताल में डाक्टर से परामर्श कर टेस्टिंग करवाएं और जब तक कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आती जब तक घर मेंं अपने आपको आइसोलेट कर लें। यह आपकी और आपके परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जरूरी है। एसडीएम ने कहा कि जिलाधीश के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलाभर में वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाया हुआ है। नागरिक अस्पताल झज्ज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, सीएचसी छारा, बादली, ढाकला, जमालपुर, दुबलधन, डीघल सहित अन्य प्राइमरी हैल्थ सेंटर व टीकाकरण शिविर आयोजित कर कोरोना के टीके निशुल्क लगाए जा रहे हैं।
टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डा.संजीव मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला झज्जर में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के नागरिकोंं को कोरोना वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। जिनका रजिस्टे्रशन हो चुका है, उनको टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर कार्ड आदि पहचान पत्र साथ लेकर आएं और कोरोना का टीका लगवाएं ।
एसडीएम ने कहा कि उपमंडल में ऑक्सीजन व अन्य जीवन रक्षक दवाईयोंं की आपूर्ति की निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा गठित अधिकारियों की टीमें निरंतर ऑक्सीजन आपूर्ति सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की निंरतर निगरानी रख रहे हैं ताकि किसी भी कोरोना पीडि़त मरीज को ईलाज के दौरान कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए बहादुरगढ़ में मैक्रो क न्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं। कन्टेनमेंट जोन व होम आइसोलेट किए गए मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार संपर्क किया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार जिलाधीश ने जिला मेंं प्राईवेट अस्पतालों मेंं कोरोना के ईलाज और प्राइवेट एंबूलेंंस के लिए रेट निर्धारित कर दिए हैं। अगर किसी प्राइवेट अस्पताल या एंबूलेंंस द्वारा निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे लेने की शिकायत मिली तो तत्काल कानूनन कार्यवाही अमल मेंं लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन जिला हैल्पलाइन नंबर 1950 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैंं। तत्काल समाधान किया जाएगा।

Spread the love