गुरुग्राम का बाउंस बैक करने का क्रम लगातार तीसरे दिन भी जारी:

news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

गुरुग्राम में लगातार आज तीसरे दिन कोरोना को हराने वालों की संख्या संक्रमित से ज्यादा रही है
जिला में 3739 व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, जबकि 2842 नए मामले सामने आए
गुरुग्राम, 9 मई,2021  गुरुग्राम जिला का कोरोना को हराकर बाउंस बैक करने का क्रम लगातार तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। रविवार को जिला में 3739 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो अपने घरों को लौटे जबकि संक्रमण के 2842 नए मामले सामने आए हैं।
लगातार तीसरे दिन कोरोना को हराने वालों की संख्या संक्रमित से ज्यादा होने पर गुरुग्राम जिला वासियों ने राहत की सांस ली है। जिला वासियों को यह उम्मीद बंधी है कि अब सभी के सहयोग और सतर्कता से महामारी का प्रकोप जिला में धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। गुरुग्राम वासियों द्वारा सावधानी बरतने और लॉकडाउन की वजह से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में कुछ हद तक सफलता मिली है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब तक 118492 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुग्राम जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 11064 टेस्ट किए गए। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। रविवार को 12526 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज दी गई और अब तक जिला में 535518 डोज दी जा चुकी हैं, जो पूरे हरियाणा प्रदेश के जिलों में सबसे ज्यादा है।
आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम जिला में कुल एक्टिव केसों की संख्या 37423 है जिनमें से 34888 मरीज होम आइसोलेशन में है अर्थात वे अपने घर पर ही रह कर स्वस्थ हो रहे हैं।
उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने गुरुग्राम जिला वासियों से अपील की है कि वे कोरोना को मात देने के लिए सावधानी बरतते रहें और कोशिश करें कि अपने घर के अंदर ही रहे। जब तक बहुत जरूरी ना हो, तब तक घर से बाहर ना निकले और बाहर निकलते समय अपने मुंह और नाक को कवर करते हुए फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा, एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो कॉविड हेल्पलाइन नंबर 1950 पर डायल करें जो कि सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे संचालित की जा रही है। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने 9643277788 मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप चैट बोट के माध्यम से सूचनाएं देने की व्यवस्था भी की है।