हस्पतालों में दाखिल जरूरतमंद कोविड मरीजों को रेमडेसिविर करवाई जा रही है सहजता से उपलब्ध

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

गठित कमेटी ने दो मरीजों के लिए उपलब्ध करवाई 12 रेमडेसिविर की डोजः बिजेन्द्र हुड्डा
जींद 9 मई,2021 जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 को लेकर गठित की गई कमेटी के अध्यक्ष एवं हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक बिजेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कोरोना से संक्रमित जरूरतमंद मरीजों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दरों पर रेमडेसिविर इंजैक्शन सहजता से उपलब्ध करवया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। रविवार को गठित कमेटी के समक्ष दो मरीजों के परिजनों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गए जिस पर कमेटी ने मरीजों की वास्तविक स्थिति रिपोर्ट व सम्बंधित अस्पताल के डॉक्टर की मांग पर उनकों 12 रेमडेसिविर की डोज सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर उपलब्ध करवाई गई।
श्री बिजेन्द्र हुडडा ने बताया कि जिला में कोविड मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजैक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रशासन द्वारा जिन हस्पतालों में कोरोना से संक्रमित मरीज उपचार करवा रहे हैंए उनको रेमडेसिविर टीका सहजता से उपलब्ध करवाने के लिए सरकार के दिशा. निर्देश पर जिला में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। रविवार को रेमडेशिवर की डोज को लेकर कोविड मरीजों के लिए निजी अस्पतालों से कुल दो आवेदन आए है। जिनमें से गठित कमेटी द्वारा मरीज की वास्तविक स्थिति रिपोर्ट के आधार पर दो मरीजों को 12 रेमडेसिविर की डोज उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने बताया कि यह गठित कमेटी प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक डीआरडीए के सभागार में बैठेती है । सम्बन्धित हस्पताल द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही कोविड मरीज के जरूरी उपचार के कागजात लेकर इस टीम के समक्ष आयेगा। व्यक्ति द्वारा मरीज का सम्बंधित अस्पताल में चल रहे ईलाज की रिपोर्ट एसिटी स्कोरएआक्सीजन लेवल रिपोर्टएआधार कार्ड तथा मोबाईल नम्बर साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि यह टीम उपचार के कागजों का अध्ययन कर रेमडेसिाविर का टीका वास्तव में किसी मरीज को चाहिए उस बारे में अपनी अनुसंसा देगी। अनुमति मिलने उपरान्त स्थानीय सिविल अस्पताल से सरकार द्वारा निर्धारित फीस जमा करवाकर रसीद सहित टीका प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोविड.19 हस्पतालों में जो मरीज दाखिल है, उस अस्पताल द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही इस टीम के समक्ष मरीज की रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत होगा और उसी को यह रेमडेसिविर की डोज उपलब्ध करवाई जाएगी।

Spread the love