कोविड-19 के कोराना संक्रमण के बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का कार्य सभी 49 सरकारी अस्पतालों में निरन्तर चल रहा है:उपायुक्त यशपाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फरीदाबाद, 10 मई,2021 उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कोराना बचाव का वैक्सीन नहीं लगवाया है, अपने नजदीक सरकारी अस्पताल में जाकर यह वैक्सीन अवश्य लगवाए। यह वैक्सीन कोरोना के संक्रमण के बचाव में कारगर साबित हो रही है।
जिला चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बी.के. अस्पताल, ई.एस.आई. मेडिकल कॉलेज, एनएच-3, फरीदाबाद और पीपीसी ईएसआई मेडिकल कॉलेज, एनएच-3, फरीदाबाद में प्रातः 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक कोरोना बचाव के वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार एसडीएच बल्लभगढ़, सीएचसी कौराली, सीएचसी खेड़ी कलां, पीएचसी पन्हेडा खुर्द, पीएचसी मोहना, पीएचसी दयालपुर, पीएचसी छाँयसा, पीएचसी तिगांव, पीएचसी अनंगपुर, पीएचसी पल्ला, पीएचसी पाली, पीएचसी धौज, पीएचसी फतेहपुर तगा, पीएचसी फतेहपुर बिल्लौच, पीएचसी सीकरी, एफआरयू-1, सैक्टर-30, फरीदाबाद, एफआरयू-2, सैक्टर-3, बल्लभगढ, यूएचसी एसजीएम नगर, यूएचसी मुजेसर, यूएचसी संजय कॉलोनी, यूएचसी सेहतपुर, यूपीएचसी एसी नगर, यूपीएचसी आदर्श नगर, यूपीएचसी एत्मादपुर, यूपीएचसी भारत कॉलोनी, यूपीएचसी भीम बस्ती, यूपीएचसी डबुआ कॉलोनी, यूपीएचसी हरि विहार, यूपीएचसी मेवला महाराजपुर, यूपीएचसी नंगला एनक्लेव, यूपीएचसी प्रतापगढ़, यूपीएचसी राजीव कॉलोनी, यूपीएचसी सुभाष कॉलोनी, यूपीएचसी शिव दुर्गा विहार, यूपीएचसी सारन, सीडी सेक्टर-7ए, सीडी सूरजकुंड, ईएसआई-1 सेक्टर-27बी फरीदाबाद, ईएसआई-2 सेक्टर-19 फरीदाबाद, ईएसआई-3, एनआईटी-5 फरीदाबाद, ईएसआई-4 एनआईटी-1, ईएसआई-5 एनआईटी-2, ईएसआई-6 जवाहर कॉलोनी, ईएसआई-7 सेक्टर-8, ईएसआई सेक्टर-55, ईएसआई-8 जीएच में कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीन लगाए जा रहे हैं।

Spread the love