हर बस-एंबुलेंस में होंगे 4 बैड, सैनेटाइजर व पीपीई किट
चरखी दादरी, 11 मई,2021 लोगों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला में रोडवेज के पास उपलब्ध पांच मिनी बसों को एंबुलेंस में तबदील किया जा रहा है। रोडवेज वर्कशॉप में कर्मचारी लगातर इस काम में लगे हुए हैं और आज शाम तक यह काम पूरा हो जाएगा।
रोडवेज महाप्रबंधक रवीश हुडा के अनुसार स्टेट ट्रांसपोर्ट निदेशक के आदेशों के अनुसार दादरी डिपो की पांच मिनी बसों को एंबुलेंस में तबदील किया जा रहा है। आज शाम तक सभी बसों को एंबुलेंस में परिवर्तित कर दिया जाएगा। प्रत्येक एंबुलेंस में 4 बैड होंगे और प्रशासन के माध्मय से आक्सीजन भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही इनमें सैनेटाइजर और पीपीई किट का प्रावधान भी कर दिया गया है।
दिन रात लगे हैं सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने इस बारे में कहा कि स्थिति को देखते हुए जिला के विभिन्न विभागों के पास उपलब्ध हर संसाधन का उपयोग करने की कोशिश की जा रही है। जिला के लोगों की सुरक्षा प्रशासन की सबसे पहली जिम्मेदारी है। सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन रात काम करने में लगे हुए हैं। सामाजिक संगठन, रेडक्रॉस वॉलंटियर्स सहित लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिन बेहतद चुनौतिपूर्ण हैं। सभी को अपना और परिवार का ध्यान रखते हुए जरूरतमंदों की मदद करनी है। अपने घरों में रहें, मास्क लगाएं, उचित दूरी का पालन करें और पात्र लोग अपनी बारी पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।