जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं, अस्पतालों में बैड की उचित उपलब्धता, करें कोविड के नियमों का पालन :निशांत कुमार यादव।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

करनाल 12 मई,2021 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप आए दिन बढ़ रहा है, लोगों को सावधान रहकर कोविड के नियमों की पालना करनी होगी। जिला में कोविड का मुकाबला करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिले के किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना के उपचार के लिए जिला में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त 17 प्राईवेट अस्पतालों को अधिकृत किया गया है। जिले में 411 आक्सीजन सहित नॉन एसी बैड और 395 भरे हुए हैं तथा 14 बैड खाली हैं जबकि ऑक्सीजन सहित आईसीयू बैड 246 हैं, जिनमें से 2438 भरे हुए हैं तथा 2 खाली है।
उपायुक्त ने जारी ब्यान में कहा कि बुधवार तक जिले के केसीजीएमसी ऑक्सीजन के साथ नॉन आईसीयू 190 बैड हैं, जिसमें 187 भरे हुए हैं। इसी प्रकार केसीजीएमसी में ही ऑक्सीजन के साथ आईसीयू के 110 बैड हैं, जोकि भरे हुए हैं। अमृतधारा अस्पताल चौड़ा बाजार में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 38 बैड हैं, जिनमें से 37 भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 26 हैं जोकि भरे हुए हैं। इसी प्रकार अर्पणा अस्पताल मधुबन में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 16 बैड हैं, जिनमें 12 भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 2 हैं, जोकि भरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि डा. ज्ञान भूषण नर्सिंग होम करनाल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 6 बैड हैं, जोकि भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 5 हैं जोकि भरे हुए हैं। ईश्वर कृपा अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 14 बैड हैं, जोकि भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 7 हैं, जोकि भरे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि करनाल नर्सिंग होम में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 8 बैड हैं, जिनमें से 6 भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 10 हैं जिनमें से 9 भरे हुए हैं। पार्क अस्पताल करनाल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 15 बैड हैं, जिनमें से 14 भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 30 हैं जोकि भरे हुए हैं। रामा सुपर स्पैशिलिटी अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 8 बैड उपलब्ध हैं, जिनमें से 7 भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 6 हैं, जिनमें से 5 भरे हुए हैं। आरपी वैल्टर अस्पताल बसताड़ा में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 10 बैड हैं, सभी भरे हुए है तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 4 हैं जोकि भरे हुए हैं। इसी प्रकार सर्वोदय अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 12 बैड हैं, जिनमें से 9 भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 10 हैं जिनमें से 9 भरे हुए हैं। श्रीराम चंद्र मैमोरियल अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 8 बैड हैं, जिनमें से 7 भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 7 हैं, जोकि भरे हुए हैं। इसी प्रकार श्री सनातन धर्म मंदिर महाबीर दल करनाल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 12 बैड हैं, जोकि भरे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि एसएस अस्पताल करनाल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 7 बैड हैं, जोकि भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 7 हैं, जोकि भरे हुए हंै। स्वास्तिक अस्पताल करनाल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 10 बैड हैं, जोकि भरे हुए है तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 9 हैं, जोकि भरे हुए हैं। इसी प्रकार उजाला सिग्रस अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 20 बैड हैं, जोकि भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 5 हैं जोकि भरे हुए हैं। विर्क अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 37 बैड उपलब्ध हैं, जोकि भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 8 हैं जोकि भरे हुए हैं। अमर अस्पताल असंध में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 11 बैड उपलब्ध हैं, जिनमें से 2 भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बैड 5 हैं जोकि भरे हुए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में बैड की उपलब्धता जानने के लिए edishakarnal.in पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर जाकर कोई भी व्यक्ति जिले में केसीजीएमसी व अन्य 17 अस्पतालों में बैडों की उपलब्धता की जानकारी ले सकता है, जिसका लिंक karnal.gov.in पर भी दिया गया है।

Spread the love