नारायणगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए राजकीय कन्या सीनीयर सैकण्डरी स्कूल को टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन स्थल के रूप में चुना गया है:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अब निर्धारित आयु वर्ग के रजिस्ट्रड लोगों की बारी आने पर कन्या स्कूल स्थल पर ही लगाया जाएगा टीका- डॉ. सोमा।
नारायणगढ़, 12 मई,2021 राजकीय कन्या सीनीयर सैकण्डरी स्कूल को टीकाकरण स्थल के रूप में चुना गया है और रजिस्ट्रड 18 से 44 आयु वर्ग के निर्धारित लोगों को वैक्सीन इसी स्थल पर लगाई जाएगी। एसएमओं डा. संजीव सिद्धु के दिशा-निर्देशानुसार तथा एचएमओं डॉ. सोमा चक्रवर्ती की देखरेख में आज स्कूल परिसर में लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. सोमा ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित तरीके से लोगों को वैक्सीन लगे इसके लिए राजकीय कन्या सीनीयर सैकण्डरी स्कूल परिसर को टीकाकरण स्थल के रूप में चुना गया है अब इसी स्थान पर 18 से 44 आयु वर्ग के रजिस्ट्रड लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर को इसीलिए चुना गया है कि भीड़-भाड़ न हो और निर्धारित आयु वर्ग के लोग ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन उपरांत अपनी बारी आने पर वहां आकर वैक्सीन लगवा सकें। उन्होंने कहा कि आज 200 रजिस्ट्रड लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई है।
वैक्सीन लगवाने आये लोगों को डॉ. सोमा ने जागरूक भी किया कि वे वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें, भीड़ भाड़ से दूर रहे और हाथों को नियमित रूप से साबुन पानी से धोएं। राजकीय कन्या सीनीयर सैकण्डरी स्कूल में निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाते हुए स्वास्थ्य कर्मी।

Spread the love