नीरजा कुलवंत कालसन के निर्देशानुसार केन्द्रीय कारागार अम्बाला मे लोक अदालत का आयोजन किया गया:

kulwant kalshan

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला, 13 मई,2021 
सी.जे.एम. एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ सुखदा प्रीतम ने बताया कि इस लोक अदालत मे 56 मुकदमे रखे गए, जिनमें 06 मुलजिमों को छोड़ा गया। उन्होने यह भी बताया कि केन्द्रीय कारागार अम्बाला में हर माह लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। सी.जे.एम. एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जिला ए. डी. आर. सैंटर, अम्बाला में स्थाई लोक अदालत स्थापित की गई है। जहां किसी भी कार्य दिवस पर प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमा रख कर उसका निपटारा करवाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 पर संपर्क किया जा सकता है।

Spread the love