आम आदमी पार्टी के परिवार में हुई बढ़ौतरी
चंडीगढ़, 11 मई , 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के परिवार में आज उस समय बढ़ौतरी हुई जब विभिन्न पार्टियों के नेता ‘आप’ में शामिल हो गए। आज चंडीगढ़ में पंजाब विधान में नेता प्रतिपक्ष की उप नेता सरबजीत कौर माणूंके, प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट और स्त्री विंग की प्रदेश प्रधान राजविन्दर कौर ने इन नेतागणों का पार्टी में स्वागत किया।
सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि दिल्ली में अरविंदर केजरीवाल सरकार की नीतियां और कामों से पंजाब के लोग बहुत प्रभावित हैं और वह भी चाहते हैं कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई जाये। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों की जान बचाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अदालत में भी लड़ाई लड़ी है। केजरीवाल ने दुकानदारों, टैक्सी, आटो चालकों समेत आम मजदूरों को भी वित्तीय और राशन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग रेत माफिया, शराब माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया समेत केबल माफिया से परेशान हो चूके हैं और वह इस माफिया राज से छुटकारा पाना चाहते हैं।
सरबजीत कौर मणूंके ने बताया कि जालंधर से मैडम निशा ठाकुर, जो पंजाब कांग्रेस के स्त्री विंग की पूर्व प्रधान और शिव सेना पंजाब के स्त्री विंग की प्रधान हैं, आज ‘आप’ में शामिल हो गई। इसी तरह खन्ना से समाज सेवी और जी.जी.एन ख़ालसा कालेज लुधियाना के पूर्व प्रधान कैप्टन हरजीत सिंह मांगट और करतारपुर से नगर निगम के चुने हुए कौंसिलर सुरिन्दर पाल ने आम आदमी पार्टी के परिवार में शमूलियत की है। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि वह पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात मेहनत करेंगे और 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई जाएगी।