अम्बाला,16 मई,2021
इसी कड़ी में युवा धू्रव कपूर, हिमांशु अग्रवाल व हरिन्द्र सिंह सौंडा ने 2 लाख रूपये की राशि से खरीदी गई बी पैप मशीनें विधायक असीम गोयल के माध्यम से मेरा आसमान संस्था को आज उनके निवास स्थान पर सौंपी।
श्री गोयल ने युवा धु्रव कपूर, हिमांशु अग्रवाल व हरिन्द्र सिंह सौंडा द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए गये इस कार्य की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया और कहा कि युवाओं ने भी इस कार्य में आगे आकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि इन मशीनों का प्रयोग सरकारी अस्पताल में चिकित्सा की दृष्टि से किया जायेगा और कोरोना ग्रसित मरीजों को इसका काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब समाज आगे आकर कोई भी कार्य करता है तो उसमें निसंदेह सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसा कार्य होने से स्वत: समाज व देश के सामने जो भी चुनौतियां होती है उसको दूर करने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय समाजसेवा के क्षेत्र के लिए जो कार्य किए जा रहे है वह सराहनीय है जिसके लिए वे सभी का धन्यवाद करते हैं।
इस मौके पर रितेश गोयल, एडवोकेट संदीप सचदेवा, हितेष जैन, मनदीप राणा, संजीव गोयल टोनी, अर्पित अग्रवाल, विशाल गुप्ता, मोहन के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।