चरखी दादरी 17 मई,2021
वैक्सीन के आंकडो के जानकारी देते हुए वैक्सीन के नोडल अधिकारी डा. आशीष मान ने बताया कि जिला में अभी तक लगभग 1 लाख 20 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिनमें से लगभग 98 हजार को पहली और 22 हजार को दूसरी डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन वैक्सीन लगाने का कार्य कर रही है और प्रतिदिन वैक्सीन लगाने की दर लगभग 2 हजार है। डा. आशीष ने बताया कि जिला में 5096 हैल्थ स्टॉफ, 4019 फ्रंट लाइन वर्कर, राजस्व विभाग के 207 कर्मचारी, 3708 पुलिस कर्मचारी, 41 पंचायती राज कर्मचारी और 18 से 44 साल के 8622 लोगों सहित 45 से 59 वर्ष तक के 49772 व 60 से अधिक आयु के लगभग 61 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।