किसान सम्मान निधि के रुप में 9 लाख किसानों को मिले 183 करोड़ रुपएः कंवर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त के लिए पीएम मोदी का जताया आभार
ऊना 15 मई , 2021- हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि के तहत आठवीं किस्त जारी करने पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आठवीं किस्त से हिमाचल प्रदेश के 9 लाख से अधिक किसानों को 183.24 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा। यह धनराशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जा रही है। इस योजना के तहत प्रति वर्ष किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें डाली जाती हैं। इस प्रकार केंद्र सरकार की ओर से कुल 6000 रुपए किसानों को दिए जाते हैं, ताकि वह इस धनराशि से अपने कृषि संबंधी खर्चों को पूरा कर सकें।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयासरत है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है तथा इस दिशा में अनेकों कदम उठाए गए हैं। किसानों को खेती के विविधिकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है तथा इसके लिए 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा हुई है। यह धनराशि बुनियादी सुविधाओं का ढांचा मजबूत करने पर खर्च होगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भी किसानों के हितों को सुरक्षित रखने के प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने बजट 2020-21 में प्राकृतिक खेती से 50 हजार नए किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। प्राकृतिक खेती किसानों को खुशहाली की ओर ले जाने का सकारात्मक कदम है, जिसमें सभी किसानों को आगे बढ़कर लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1055 करोड़ रुपए से शुरू होने जा रही जायका-2 परियोजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। कंवर ने कहा कि बजट में मंडियों के विस्तारीकरण के लिए भी 200 करोड़ रुपए रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
Spread the love