कुष्ठ रोग साध्य रोग है, पूर्ण ईलाज से मरीज पूर्ण रुप से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है – डाॅ0 प्रकाश दरोच

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

बिलासपुर 15 मई , 2021 –मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रकाश दरोच ने बताया कि कुष्ठ रोग अन्य बीमारीयों की भांति एक इलाज योग्य बीमारी है। यह एक ऐसा रोग है जो माईकोवैक्टीरियम लैपरी के कारण होता है, न कि किसी अभिशाप व पाप के कारण। उन्होंने बताया कि यह बीमारी अभी एक आम स्वास्थ्य समस्या नहीं है लेकिन अभी भी इसका विषाणु वातावरण में व्याप्त है, क्योंकि जिला में पिछले वर्ष 2020-21 में दो रोगी पाए गए थे और इस वर्ष 2021-22 में एक नया रोगी पाया गया।
उन्होंने बताया कि इस समय जिला बिलासपुर में केवल 3 कुष्ठ रोगी उपचाराधीन हैं। जिनका सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका उपचार 6 माह से 12 माह तक लगातार किया जाता है इसके उपरांत रोगी पूर्णतः स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है। यह बीमारी खांसने छिकने व लम्बे समय तक बिना उपचार के संकमित रोगी के साथ रहने से फैलती है। उन्होंने बताया कि इसके कारण व्यक्ति के शरीर में त्वचा पर हलके पीले रंग के दाग, तांबे रंग के दाग, जिनमें छूने पर चेतना का एहसास न हों, शरीर के किसी भाग में नसों का मोटा होना, हाथों की उंगलियों की पकड कम होना, आंखों की पलकों का बन्द न होना, भोहों के बालों का गिरना, शरीर के घावों का लम्बे समय तक ठीक न होना, हाथ पांव की उगलियों का टेढ़ा- मेढ़ा होना तथा हाथ-पांव में गर्म-ठंडे का एहसास न होना कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि लोगों को कुष्ठ रोग के ल़क्षणों और निवारण तथा समाज में इस रोग के बारे में फैली भ्रातियों को दूर करने के बारे में जागरूक करने के प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को उपरोक्त प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरन्त चिकित्सक को दिखाए।
उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग साध्य रोग है इसका पूर्ण इलाज करने से मरीज पूर्ण रुप से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है। जितना जल्दी हो जांच कराकर समय पर इलाज करवाकर अपंगता से बचा जा सकता है।
Spread the love