निर्माण श्रमिकों के लिए कोविड टीकाकरण शिविर 19 मई को घोह में लगाया जाएगा
पठानकोट: 18 मई, 2021:- () वर्तमान में हम कोविड-19 की दूसरी लहर से गुजर रहे हैं और करोना के प्रसार के चलते सरकार ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए कोविड टीकाकरण के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए हैं , शिविर लगाकर कोरोना की रोकथाम के लिए श्रमिकों को जागरूक किया गया। यह जानकारी श्री मनोज शर्मा, लेबर इनफोर्समेंट अधिकारी, पठानकोट ने दी। वरणीय है कि मंगलवार को कबीर भवन सुजानपुर एवं मनवाल में लगभग 300 निर्माण श्रमिकों को कोविड से बचाव के लिए टीका लगाया गया ।
जानकारी देते हुए श्री मनोज शर्मा, लेबर इनफोर्समेंट अधिकारी, पठानकोट ने बताया कि 19 मई को गांव घोह मैं निर्माण श्रमिकों के लिए इसी तरह का टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को करोना का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में प्रत्येक श्रमिक के खातेेे में 3000 रुपये भत्ता देने का फैसला किया है। जिसके तहत सरकार ने पंजीकृत मजदूरों को 3,000 रुपये भत्ता दो किश्तों में यानी 1500-1500 रुपये देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जिला पठानकोट में श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संख्या लगभग 10,000 हैैऔरर पहली किस्त जल्द ही पंजीकृत श्रमिकों के खातों में जमा की जाएगी।
उन्होंने निर्माण श्रमिकों से अपील की कि वे जल्द से जल्द करोना से बचाव हेतु टीका लगवाएं। उन्होंने कहा, ‘डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि हर निर्माण श्रमिक से आग्रह है कि वह आगे आएं और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए टीका लगवाएं।