हरियाणा के तमाम विधायकों को कोरोना काल में असीम गोयल की तरह सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए:राजेश नागर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला, 18 मई,2021
फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश नागर आज अम्बाला शहर पहुंचे। पहले उन्होंने आईटीआई में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई और उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक असीम गोयल की समाज सेवा के चर्चे चंडीगढ़ में ही नहीं फरीदाबाद में भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आज अम्बाला में अपने छोटे भाई असीम गोयल को उनके कार्यों पर बधाई देने पहुंचे और हरियाणा के तमाम पक्ष व विपक्ष के विधायकों को असीम गोयल की तरह कोरोना काल में लोगों की मदद करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों को कहा कि असीम गोयल इस महामारी के वक्त लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं और अम्बाला में ही नहीं अन्य राज्यों में भी लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा असीम गोयल का सिद्धांत नर सेवा नारायण सेवा है यही सोच रखकर काम करना चाहिए और उन्होंने वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तारीफ की और कहा आज हरियाणा में अनिल विज के नेतृत्व में प्रदेश के लोग कोरोना महामारी से बचे हुए हैं। अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं की अन्य राज्यों में भी चर्चा होती है। साथ ही उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बारे में कहा कि वह भी प्रदेश की जनता को कोरोना से बचाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। इस अवसर पर एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, रितेश गोयल, संजीव टोनी, अर्पित अग्रवाल, ध्रुव त्रिखा, मंदीप राणा मौजूद थे।

Spread the love