गांव हमीदपुर व शहजादपुर में ग्रामीणों को कोविड-19 बारे जागरूक किया:एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए गांवों में बनाये गये है आइसोलेशन सैंटर।
अम्बाला/शहजादपुर/नारायणगढ़, 18 मई,2021 एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने आज गांव हमीदपुर और शहजादपुर का दौरा किया और ग्रामीणों को कोविड-19 बारे जागरूक किया। उन्होने ग्रामीणों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि गांव हमीदपुर में आइसोलेशन सैंटर गांव के स्कूल में बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि गांव में कोरोना पॉजिटिव के 10 केस है। जिन लोगों के घरों में होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है वे स्कूल में बनाये गये आइसोलशन सैंटर में रहें। उन्हें वहां पर दवाईयां, भोजन, पेयजल आदि की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जो लोग पॉजिटिव आये है वे अपने आपको परिजनों से अगले कुछ दिनों तक अलग रखे। जिससे कि वे बिमार होने से बच सके। किसी को बुखार या सांस लेने में दिक्कत आदि से सम्बंधित लक्षण है तो छुपाये नहीं डॉक्टर को बताये। उन्होने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए घर-घर जाकर टीमों द्वारा हर ग्रामीण की स्क्रीनिंग करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
शहजादपुर में गुरूद्वारा सिंह सभा में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि सभी लोग घरों में रहे बिना आवश्यक कार्यो के घर से बाहर न निकलें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सावधानियों जैसे मास्क लगाये, दो गज की दूरी, हाथों को नियमित रूप से साबुन/पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि अगर गांव में संक्रमण बढता है तो गांव में मैक्रो कंटेनमैंट जोन बना दिया जाएगा और आवाजाही पर पूर्ण पाबंदी लगा दी जाएगी। इसलिए यह जरूरी है कि सभी लोग नियमों का पालन कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अरूण लोहान, बीडीपीओं नारायणगढ संजय टांक, थाना प्रबंधक शहजादपुर विरेन्द्र वालिया तथा कालाआम्ब चौंकी प्रभारी एएसआई मोहन लाल ने भी ग्रामवासियों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया और गाइड लाइन का पालन करने का अनुरोध किया। इस मौके पर एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने गांव का दौरा भी किया।

Spread the love