ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने अथक प्रयास शुरू किये:नायब सैनी

House-to-house survey to identify Corona patients: Health Minister Dr. Chaudhary

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला शहजादपुर,19मई,2021 कुरू क्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने अपने अथक प्रयास शुरू कर दिये है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके अलावा कोरोना की रोकथाम के लिए टेस्ट, टै्रक एडं ट्रीट पर कड़ाई से अमल किया जा रहा है। टीमों द्वारा मरीजों की गहनता से जांच और पहचान की जा रही है। इन मल्टीडिसीप्लिनरी टीमों में प्रशिक्षु डॉक्टर, आशा/आंगनवाड़ी वर्कर्स इत्यादि शामिल है।
गांवों में धर्मशालाओं, सरकारी स्कूलों व आयुष केन्द्रों को आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है। जहां ऑक्सीमीटर, स्टीम मशीन, थर्मामीटर व आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से भी अनुरोध किया है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई सावधानियों जैसे मास्क लगाने, दो गज की दूरी रखने, हाथों को नियमित रूप से साबुन/पानी से धोने एवं सेनिटाइज करें।
गांव बड़ी बस्सी में घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच टीम द्वारा की गई। टीम में आशा वर्कर उषा रानी, आंगनवाड़ी वर्कर भावना सैनी तथा अध्यापिकाएं शामिल थी। इस दौराना ग्रामीणों को टीम द्वारा कोविड-१९ बारे जागरूक भी किया गया।

Spread the love