ब्लॉक शहजादपुर में कोरोना संक्रमण से सम्बंधित 356 केस एक्टिव, 24 अस्पताल में तथा 332 केस होम आइसोलेशन में।
अम्बाला/शहजादपुर, 20 मई,2021 ब्लॉक शहजादपुर में कोरोना संक्रमण से सम्बंधित 356 केस एक्टिव है, 24 अस्पताल में तथा 332 केस होम आइसोलेशन में है। इस बारे में जानकारी देते हुए शहजादपुर सीएचसी के एसएमओं डॉ. तरूण प्रसाद ने बताया कि जो मरीज होम आइसोलेशन में है, उनकी जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कर रही है। उन्होंने बताया कि ऑडियों/विडियो कॉल के माध्यम से भी उनका हालचाल पूछा जा रहा है। सिविल सर्जन अम्बाला के आदेशानुसार सैम्पलिंग का कार्य बढा दिया गया है और रेपिड तथा आरटीपीसीआर दोनों तरह के टैस्ट एवं सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर फ्लू-लाइक जैसे मरीजों की पहचान कर रही है। किसी को भी खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो तो उसे टेस्ट करवाने का परामर्श दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि शहजादपुर सीएचसी क्षेत्र के अन्तर्गत 2 कंटेनमैंट जोन गांव भूरेवाला और कालाआम्ब में बने हुए है। उन्होंने कहा कि लोग को चाहिए कि अगर उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण से सम्बंधित लक्षण दिखाई दे तो वे सीएचसी/पीएचसी में नि:शुल्क टैस्ट करवाने के लिए अपनी सैम्पलिंग करवायें तथा लोग अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवायें। लोगों को चाहिए कि वे मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़-भाड़ से दूर रहे। हाथों को नियमित रूप से साबुन/पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें।