कोरोना महामारी की चैन को तोडऩे के लिए अधिकारी-कर्मचारियों व मीडियाकर्मियों ने उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कैम्प में करवाया टीकाकरण: निशांत कुमार यादव

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

लघु सचिवालय में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प का डीसी ने किया उद्घाटन, दोपहर तक करीब 300 अधिकारी-कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण।
करनाल 21 मई,2021 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को अधिकारी-कर्मचारियों की सुविधा के लिए लघु सचिवालय में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घाटन किया और कहा कि कोरोना महामारी की चैन को तोडऩे के लिए अधिकारी-कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे है। वैक्सीनेशन कैम्प नगराधीश अभय सिंह जांगड़ा की देख-रेख में आयोजित किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारियों तथा पत्रकारों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की गई थी। हरियाणा सरकार के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने और कोरोना महामारी को हराने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करवाया जा रहा है, क्योंकि सरकारी कार्यालयों में पब्लिक का आना-जाना काफी रहता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार मीडिया कर्मियों को भी पिछले सप्ताह में वैक्सीनेशन करवाई गई थी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में मीडियाकर्मी जोखिम के हालात में कार्य कर रहे हैं। इसलिए सरकार द्वारा मीडियाकर्मियों को फ्रंट लाईन वर्कर मानते हुए उन्हें टीकाकरण में प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने अपील की कि जिला के लोगों को भी अन्य स्थानों पर आयोजित वैक्सीनेशन कैम्पों में जाकर टीकाकरण करवाना चाहिए।

Spread the love