सेवा ही संगठन भाग 2 की प्रदेश स्तरीय बैठक वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला 21 मई, 2021:  सेवा ही संगठन भाग 2 की प्रदेश स्तरीय बैठक वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने की उनके साथ इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, महामंत्री राकेश जमवाल, त्रिलोक कपूर एवं त्रिलोक जमवाल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल , केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बैठक में सेवा ही संगठन के अंतर्गत चल रहे कार्य का वृत रखा और जिलाशा समीक्षा भी की उन्होंने बताया की भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू किया हेल्पलाइन नंबर हिमाचल की जनता के लिए कारगर सिद्ध हो रहा है । उन्होंने कहा की महिला मोर्चा द्वारा 4 लाख 59 हजार मास्क बनाए गए हैं, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 40000 से अधिक घरों में भोजन पहुंचाने का कार्य चल रहा है और प्रदेश में 100000 से अधिक राशन कीटों का वितरण भी किया गया है। युवा मोर्चा द्वारा 8 रक्तदान शिविर लगाए गए हैं जिसमें 392 यूनिट एकत्र किए गए , युवा मोर्चा ने 39 डॉक्टरों का एक पैनल बनाया है जो टेलीफोन के माध्यम से लोगों को इस महामारी से लड़ने का उपाय बता रहे हैं।  भाजपा के विधायक भी लगभग 31000 होम आइसोलेशन संक्रमित लोगो से बातचीत कर रहे हैं कई युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपनी गाड़ियों को एंबुलेंस बना दिया है जिससे लोगों को अस्पताल पहुंचाने की सुविधा मिल रही है।
बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा ओम आइसोलेशन किट भी दिखाई गई जिस की लॉन्चिंग कल शिमला से 11:00 बजे की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा देशभर में कोविड-19 की थर्ड वेव से लड़ने की तैयारियां शुरू हो गई है और हमें राहुल गांधी जैसे लोगों को जवाब देना है जो जनता के अंदर भ्रम पैदा कर रहे हैं । हमें डबल मास्क, हाथ साफ रखना और 2 गज की दूरी का प्रचार भी करना है, उन्होंने किस प्रकार से पूरे देश भर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा रहा है उसकी विस्तृत जानकारी भी दी और सरकार को इस महामारी से लड़ना हेतु सुझाव भी दिए जिसमें वेंटिलेटर को चलाने का प्रशिक्षण देना और एनटीपीसीआर टेस्ट की नई मशीनें लेने के सुझाव दिए गए।
भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हमें सैनिकों और वह लोग जिनके बच्चे बाहर काम करने चले गए हैं उनसे संपर्क बनाना चाहिए और प्रदेश में कोविड-19 को लेकर नकारात्मक ऊर्जा को हटाने का काम करना है। उन्होंने कहा हमारे जिन कार्यकर्ताओं की कोविड-19 से मृत्यु हो गई है उनके परिवार से भी लगातार संपर्क बना कर रखना है उन्होंने सुझाव दिया की रिटायर्ड मेडिकल स्टाफ एवं रिटायर्ड पैरामेडिकल स्टाफ का भी पूर्ण उपयोग करना चाहिए जैसे वह ऑनलाइन लोगों को इलाज एवं राय बता सकते हैं
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा इस संकट में हम अच्छा काम कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस संकट से निकलेंगे, उन्होंने लोगों को कोविड-19 के टेस्ट कराने हेतु प्रेरित करने के लिए भी कहा उन्होंने बताया आज प्रदेश में 5000 की बेड कैपेसिटी है और हमने कुछ ही महीनों में ऑक्सीजन की कैपेसिटी 20 एमटी से बढ़ाकर 50 एमटी कर दी है उन्होंने बताया कि मैंने प्रदेश में 250 से अधिक मरीजों से व्यक्तिगत बातचीत भी की है उन्होंने कोविड-19 से लड़ने के लिए सामग्री भेजने का राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद भी किया उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन किट को सभी भाजपा कार्यकर्ता कोविड-19 से संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को पहुंचाने का कार्य करेंगे।
Spread the love