कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे जारी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हर घर दस्तक दे ग्रामीणों के स्वास्थ्य का
रिकॉर्ड अपडेट कर रही हैं ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे टीम
गुरुग्राम, 21 मई,2021
राम राम ताऊ, घरां सारे ठीक हैं  ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे टीम कुछ इसी पारंपरिक अंदाज में वहां के स्थानीय लोगों का हेल्थ रिकॉर्ड अपडेट कर रही हैं ताकि लोग सहज महसूस करें और अपने व अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी टीम को दें।
ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे की टीम द्वारा व्यक्ति को सहज महसूस करवाने के उपरांत धीरे-धीरे उनसे परिवार के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है। इस दौरान व्यक्ति से साधारण व पारंपरिक बोलचाल में उनसे प्रश्न पूछे जाते हैं कि क्या आपके घर में कोरोना संक्रमित सदस्य है, आप या आपके परिवार के सदस्य किसी भी रूप से पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं, आपको या परिवार के किसी सदस्य को बुखार, खांसी, जुकाम या सांस लेने में कोई परेशानी तो नहीं। जानकारी प्राप्त करने उपरांत कोरोना संक्रमण संबंधी लक्षण वाले व्यक्ति की मौके पर ही सैंपलिंग ली जाती है और यदि किसी परिवार के सदस्यों में कोई भी बीमारी का लक्षण मिलता है तो गांव में ही सेंपलिंग करते हुए आइसोलेट करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जिला में योजनाबद्ध तरीके से कार्य हो रहा है।साथ ही स्वस्थ परिवार को घर रहकर कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे की सलाह भी दी जा रही है ।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में डीसी डॉ यश गर्ग के मार्गदर्शन में 164 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे टीमें हर घर में दस्तक दे रही हैं। कोरोना महामारी से बचाव के लिए डोर टू डोर सर्वे स्वास्थ्य सुधार का एक सशक्त माध्यम बन रहा है जिसमें गांव के परिवार के हर सदस्य का स्वास्थ्य डाटा प्रशासन के पास उपलब्ध हो रहा है। किसी भी रूप से संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए गांवों में सेंपलिंग प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है और किसी भी बीमारी के लक्षण होने पर लोगों के सैंपल लेते हुए उपचार सेवा शुरू की जा रही है। कोरोना को हराने के लिए पूरा जिला प्रशासन संजीदगी के साथ अपना कार्य कर रहा है। महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के साथ ही पंचायती राज विभाग के कर्मचारी संयुक्त रूप से जिला में कोरोना की चैन को तोडऩे में अपनी जिम्मेदारी प्रभावी रूप से निभा रहे हैं।
डीसी ने बताया कि जिला में चारों उपमंडलों में ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे की टीम द्वारा पूरी सक्रियता से काम किया जा रहा है। सर्वे टीम की ओर से एकत्रित किए जा रहे डाटा का रिकॉर्ड रखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के पर्याप्त प्रबंध भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुनिश्चित किए गए हैं। गांवों में विशेष कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही परिवार के सदस्यों का हेल्थ अपडेट रिकॉर्ड किया जा रहा है।

Spread the love