भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिमला में प्रेस से बातचीत की

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला मई 24 , 2021: भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिमला में प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल साबित हुई है । उन्होंने कहा कि विपक्ष को सत्ता पक्ष की आलोचना करने और उसपर आरोप लगाने का पूर्ण अधिकार है परंतु आलोचना तथ्यों के आधार पर हो और आरोप प्रमाण सहित लगाने चाहिए। साथ ही महामारी आपदा और संकट के समय आलोचना करने और आरोप लगाने के बजाए सार्थक सुझाव देने चाहिए तभी विपक्ष रचनात्मक भूमिका निभा पाता है। परंतु कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कोरोना महामारी के इस संकट काल मे भी तथ्यहीन बयानबाज़ी कर और निराधार आरोप लगाकर प्रदेश की जनता और कोरोना से संक्रमित लोगों में भय का वातावरण पैदा कर दिया , कभी कांग्रेसी नेता स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़ा करते है और कभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, हेल्थ वर्कर की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों और इन कोरोना योद्धाओ का मनोबल गिरता है।
उन्होंने कहा की आवश्यकता है कि ऐसे समय मे हम सब राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश की जनता विशेषकर कोरोना पोसिटिव मरीजों और कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाए परंतु कांग्रेस नेता महामारी के समय मे भी निम्न स्तरीय राजनीति कर रहे है। शर्मा ने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता इस संकट काल मे सकारात्मक काम करने का प्रयास कर रहे परन्तु उनके साथ कैसा व्यवहार हो रहा है वह सब देख रहे है।
प्रदेश कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी जग जाहिर है परंतु कोरोना महामारी के समय एक दूसरे को नीचा दिखाने का जो काम कांग्रेस के नेता कर रहे है व उनके संवेदनहीन और अमानवीय दृष्टिकोण को दर्शता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों , कोरोना योद्धाओं के परिश्रम और समाज के सहयोग के परिणाम स्वरूप आज कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में कमी आ रही है, एक्टिव केस घट कर 25000 रह रह गए है रिकवरी रेट 83% पहुंच गया है।
उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में अब 5000 बेड तक कि व्यवस्था कर दी गयी है और हर ज़िला मुख्यालय तथा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे है जिसमे केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है पिछले कल भी 5 नए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृति किए गए जिसके लिए भाजपा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती है। श्री शर्मा ने कहा कि हिमाचल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का सांसद निधि से 2 करोड़ रुपये हिमाचल प्रदेश कोविड केअर सोलिडेरिटी फण्ड में देने के  और केंद्रीय वित्त राज्य मन्त्री श्री अनुराग ठाकुर का कोरोना काल में दिये जा रहे सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद करती है ।
Spread the love