चिंतपूर्णी मंदिर को दान में मिल रहे मेडिकल उपकरण, कोरोना से निपटने में मिल रही मदद

news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मां चिंतपूर्णी के श्रद्धालु बने कोरोना योद्धा, दान में दे रहे मेडिकल उपकरण व अन्य सामग्री
ऊना 26 मई,2021- कोरोना महामारी की रोकथाम में माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट को दानियों का साथ भी मिल रहा है। मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं, ऐसे में भक्त मेडिकल उपकरण सहित अन्य सामग्री दान में देकर कोरोना योद्धाओं के रूप में अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम अंब मनेश कुमार यादव ने कहा कि मंदिर न्यास चिंतपूर्णी के इस प्रयास को श्रद्धालुओं का साथ मिल रहा है। पंजाब राज्य के फिरोजपुर के रहने वाले किसान मित्तल ने 200 ऑक्सीमीटर दान में दिए हैं, जिसे बीएमओ अंब को प्रदान किया गया है, ताकि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित अपने ऑक्सीजन सेचुरेशन पर नजर रख सकें। एसडीएम ने कहा कि इसके अतिरिक्त लुधियाना निवासी हरमिंदर पाल ने 200 ऑक्सीमीटर, 50 पीपीई किट व 7600 मास्क चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट को दान किए हैं। जबकी लुधियाना निवासी मदन बस्सी ने डोलो के 8160 टैबलेट दान में दिए हैं। वहीं लुधियाना के रहने वाले पृथ्वी बस्सी ने भी 3100 मास्क दान किए हैं।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर न्यास चिंतपूर्णी की वेबसाइट पर एक लिंक बनाया गया है, जिसके माध्यम से श्रद्धालु मास्क, ऑक्सीमीटर समेत अन्य मेडिकल उपकरण दान कर सकते हैं। माता श्री चिंतपूर्णी की आधिकारिक वेबसाइट खोलते ही मेडिकल सामग्री दान देने के लिए लिंक दिखता है, जिसके माध्यम से श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के अनुसार मेडिकल उपकरण दान कर सकते हैं।
मनेश कुमार यादव ने कहा कि श्रद्धालु दान में उपकरण एवं अन्य सामग्री मंदिर अधिकारी श्री माता चिंतपूर्णी तहसील जिला ऊना हिमाचल प्रदेश को कुरियर के माध्यम से भेज सकते हैं। इसके अलावा श्रद्धालु स्वयं चिंतपूर्णी सदन में आकर भी मेडिकल सामग्री दान कर सकते हैं। वेबसाइट के लिंक पर रजिस्टर किए गए श्रद्धालुओं से मंदिर कर्मचारी स्वयं संपर्क कर रहे हैं।
मंदिर ट्रस्ट दे रहा राशन, पका हुआ खाना
एसडीएम अंब ने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को राशन भी प्रदान किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 28 परिवारों को पका हुआ तीन वक्त का खाना मंदिर की ओर से दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एक राशन किट भी मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से प्रदान की गई है, जबकि औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद तीन परिवारों को भी राशन किट प्रदान की जाएगी।
Spread the love