जिला ऊना में किसानों से हुई 1098 क्विंटल गेहूं के बीज के खरीदः Virender Kanwar

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

2650 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर किसानों से खरीदा जा रहा गेहूं का बीज
ऊना 28 मई,2021- जिला ऊना में 26 मई तक पंजीकृत किसानों से 1098 क्विंटल गेहूं के बीज की खरीद हुई है। यह जानकारी देते हुए कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिला ऊना के पेखुबेला व टकारला में गेहूं की खरीद जारी है, जिनके माध्यम से टकारला में 688 क्विंटल तथा पेखुबेला में 410.80 क्विंटल गेहूं का बीज खरीदा गया है।
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बीज की खरीद दोनों केंद्रों पर मकेनिकल ग्रेडिंग व झरना ग्रेडिंग के माध्यम से हो रही है। झरना ग्रेडिंग के जरिए किसान से 2450 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जा रही है, जबकि मकेनिकल ग्रेडिंग होने पर किसान को 2650 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है। उन्होंने कहा जिला ऊना में पंजीकृत 275 किसानों से लगभग 13,174 क्विंटल गेहूं के बीज की अनुमानित खरीद होनी है, जिसे आने वाले दिनों में पूरा किया जाएगा। जिला ऊना में उच्च गुणवत्ता वाले बीज की खेती लगभग 800 हेक्टेयर में की जा रही है।
कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अभी तक गेहूं के बीज का 20 प्रतिशत तक उत्पादन ही किया जा रहा था, जिसे बढ़ाने का लक्ष्य कृषि विभाग को दिया गया है। कृषि विभाग को इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में बीज की आत्मनिर्भरता का 50 प्रतिशत तथा अगले वर्ष तक इसे बढ़ाकर 100 प्रतिशत आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए हैं।
उच्च गुणवत्ता वाले बीज का उत्पादन
वहीं उप निदेशक कृषि डॉ. अतुल डोगरा ने बताया कि जिला में किसान पीबीडब्लू 343, एचडी 30-86, एचएस 562 सीएस, पीएचडब्ल्यू 368, उन्नत पीबीडब्ल्यू 550, पीबीडब्ल्यू 725, एचडी 3226 तथा डब्ल्यूएच 1105 जैसे उन्नत किस्म की गेहूं बीज रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी उन्हें भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
Spread the love