महामारी में सेवा करने वाला ही सच्चा स्वयंसेवक:शर्मा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

रैडक्रास सोसायटी के प्रांतीय महासचिव ने ली बैठक
चरखी दादरी, 28 मई 2021 महामारी में घर से बाहर निकल कर समाज की सेवा करना हर किसी व्यक्ति के बस की बात नहीं है। कुछ हिम्मतवाले मतवाले ही अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन-रात बीमारों व मजलूमों की तीमारदारी में लगे रहते हैं।
हरियाणा रैडक्रास सोसायटी के महासचिव डीआर शर्मा ने आज लघु सचिवालय के सभागार में दादरी के वालंटियर की बैठक को संबोधित करते हुए ये शब्द कहे। उन्होंने कहा कि दादरी जिला के स्वयंसेवक जिस जज्बे के साथ कोरोना महामारी में काम कर रहे हैं, वह अति सराहनीय है। सोसायटी के चेयरमैन एवं जिला उपायुक्त राजेश जोगपाल ने भी इस संक्रमण के दौर में उल्लेखनीय सेवा दादरी की जनता की है। उपायुक्त के प्रयासों से ही दादरी में घर-घर सिलेंडर पहुंचाए जाने, कोविड संक्रमित के घर पर दवाई, होम आइसोलेशन किट बांटने, अस्पतालों में नई टेस्टिंग मशीनें लगाए जाने जैसे कार्य हुए हैं। डीआर शर्मा ने कहा कि वालंटियर के परिजन घर से निकलने के लिए उनको मना किया करते थे, वे फिर भी जनसेवा का बीड़ा उठाए बिना किसी भय के सेवा में लगे रहते हैं। इनकी सेवा का ही परिणाम है कि सभी स्वयंसेवक स्वस्थ हैं और कोई संक्रमण से प्रभावित नहीं हुआ।
सभागार में स्वयंसेवी संस्थाओं ने रैडक्रास सोसायटी के प्रांतीय महासचिव का स्वागत किया और अपने सेवाकार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में हरियाणा व्यापार मंडल के बलराम गुप्ता, भारत विकास परिषद के राजीव अरोड़ा, प्रवीन बिंदल, रमेश फौगाट, धर्मजागरण समन्वय के संदीप शर्मा, संजय जुनेजा, खुशियों की दीवार के संजय रामफल, मंजू वत्स, अनीता भारद्वाज, रोड सेफ्टी क्लब के प्रवीन गर्ग, नीतू बंसल, संदीप फौगाट, रेखा मदान, दीपक शर्मा, चंद्रशेखर इत्यादि उपस्थित रहे। इन स्वयंसेवकों ने महासचिव को आश्वासन दिया कि उनका यह सेवा कार्य भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा।
Spread the love