कोविड से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश में जल्द बनेगा ऑक्सीजन बैंकः Anurag Thakur

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुराग ने कांगड़ा, ऊना, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर की कोविड समीक्षा की
ऊना, 29 मई,2021-  केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर तथा बिलासपुर जिलों के उपायुक्तों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। वर्चुअल बैठक में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश में शीघ्र ही आक्सीजन बैंक स्थापित किया जाएगा, जिसके जरिए करीब सात सौ बेड्स के लिए आक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था होगी।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी जिलों को ऑक्सीजन बैंक के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि कोविड से बेहतर तरीके के साथ निपट सकें। उन्होंने कहा कि हाल ही में ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर के लिए तीन ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत करवए गए हैं, जिससे ऑक्सीजन की उपलब्धतता पर्याप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिलों में ऑक्सीजन, पीपीई किट्स तथा आवश्यक दवाइयों नियमित तौर पर उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश के प्रत्येक जिले के लिए उनकी तरफ से 300 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, 200 ऑक्सीजन सिलेंडर, 1500 ऑक्सीजन रेगुलेटर के साथ-साथ सात हजार पीपीई किट्स, 6000 ऑक्सीजन मास्क, 50 हजार एन-95 मास्क भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड संक्रमित रोगियों के अस्पताल में उपचार तथा उचित देखभाल का पूरा ध्यान रखा जाए तथा घरों में ही आसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित रोगियों के लिए दवाई तथा दूरभाष के माध्यम से नियमित संपर्क किया जाए ताकि उनका मनोबल बना रहे। आम जनमानस को कोविड संक्रमण के प्रति जागरूक करने पर जोर देते हुए उन्होंने लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग करने, हाथ बार-बार धोने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ाई जाए, ताकि कोविड के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है, ताकि उनकी भ्रांतियां दूर हो सकें। 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए व्यवस्थित तरीके से कवर किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें। सभी उपायुक्तों ने अपने अपने जिला में कोविड से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी।
Spread the love