जिला प्रशासन को दिए एक हजार आक्सीमीटर, पांच हजार थर्मामीटर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 जिला प्रशासन को दिए एक हजार आक्सीमीटर, पांच हजार थर्मामीटर
      सांसद किशन कपूर ने ओरीफलेम इंडिया का जताया आभार   
   धर्मशाला, 30 मई, 2021। कोविड से निपटने के लिए सामाजिक संस्थाएं सरकार को अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित कर रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने जिला प्रशासन को ओरीफ्लेम इंडिया लिमिटेड की ओर से एक हजार आक्सीमीटर, पांच हजार डिजीटल थर्मामीटर तथा 200 फ्लो मीटर कोविड संक्रमित रोगियों को भेंट किए।
    इस अवसर पर सांसद किशन कपूर ने ओरीफ्लेम इंडिया लिमिटेड के संचालक विवेक कटोच का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड संक्रमितों के लिए पुण्य का कार्य किया है। ऐसे कार्यों से समाज के अन्य लोगों को भी समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि कोविड की इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर सार्थक कदम उठा रही हैं वहीं समाजसेवी संस्थाओं से मिल रहा सहयोग भी अनुकरणीय है।
     सांसद किशन कपूर ने कहा कि कांगड़ा जिला में इससे पहले मेहर चंद महाजन ट्रस्ट की ओर से 100 आक्सीजन के सिलेंडर जिला प्रशासन को दिए हैं वहीं उन्होंने पूर्व मंत्री चंद्रेश द्वारा भी जिला प्रशासन कोविड से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयां प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कोविड सेवियर संस्था का भी आभार व्यक्त करते हुए सांसद किशन कपूर ने कहा कि इस संस्था ने पिछले एक वर्ष से कोविड से निपटने के लिए समाज को जागरूक किया तथा भोजन से लेकर चिकित्सा के उपकरण उपलब्ध करवाकर कोरोना संक्रमितों का हौंसला बढ़ाया है।
    उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ धार्मिक संस्थाएं भी अपने अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सहयोग सुनिश्चित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग द्वारा परौर में कोविड मेकशिफ्ट हास्पीटल के लिए जगह उपलब्ध करवाने के साथ साथ रोगियों के लिए बेहतर भोजन की व्यवस्था भी की गई है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि सभी के रचनात्मक सहयोग के चलते ही कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जीत हासिल होगी।
Spread the love