सभी रक्तदाताओं को अभिनंदन व शुभकामनाएं – ओमप्रकाश धनखड़
चंडीगढ़, 31 मई।भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक सफलता के साथ अपने कार्यकाल के 7 साल पूरे किए है। इस लिए सात साल पूरे होने पर सेवा ही सगंठन दिवस मनाया गया। इस दिवस को लेकर प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करके करीब 4119 यूनिट एकत्रित किया गया है। इस रक्त की एक एक बूंद से कोरोना काल में रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास करने के साथ अजान लोगों की जान बचाने में रक्त का प्रयोग हो पाएगा।
प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2 के सफलता पूर्ण किया है। इस सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष में सेवा ही संगठन की भावना को प्रदेश भर में युवा मोर्चा के माध्यम से 44 रक्तदान शिविरों से 2500 यूनिट रक्त एकत्रित करने का आहन किया गया था। इसके लिए प्रत्येक जिला में कम से कम दो रक्तदान शिविर लगाए गए। इस प्रदेश स्तरीय बड़े रक्तदान शिविरों के संयोजक के रूप में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री डा. पवन सैनी को जिम्मेवारी सौंपी गई थी।
उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के प्रभारी वरुण श्योराण व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा की निरंतर संपर्क मेहनत से प्रदेश के सभी 22 जिलों में 65 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। जिनमें 4189 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। इस अभियान में किसान मोर्चा ने भी 17 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया है जिसमे 1071 रक्त यूनिट्स शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में प्रदेश के नौजवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ऐसे समय में लगभग 500 यूनिट प्लाजमा भी संक्रमितों को दी गई है। इसी कड़ी में पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने 32 वीं बार रक्तदान किया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सात साल व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार के दो साल होने वाले है। इन सालों में सरकार ने ऐतिहासिक काम किए है। उन्होंने कहा प्रदेश का युवा ऐसे संकट काल में हमेशा तत्पर रहा है।इस सरकार ने सदियों पुराने व आजादी से लंबित धारा 370 हटाने जैसे साहसिक फैसलें लेने का काम किया है।इन वर्षों की उपलब्धियों पर जश्न न मना कर वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में जनमानस की,कोरोना पीडि़तों की सेवा हेतु भाजपा ने सेवा ही संगठन की भावना से मनाया है। इसके अलावा प्रदेश के लगभग 6000 गांवों में घर घर जाकर संपर्क किया गया और लोगों को मास्क व सेनिटाईजर भी वितरित किए गए है।