कोरोना पर निर्णायक जीत तक किसी सूरत में न बरतें लापरवाही

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

गैहरू लंबड़दार और मुंशी ने फिर चेतायी जनता
‘लोको धीरज धरना कोरोना नियमां रा पालन करना’
मंडी, 31 मई ,2021- कोरोना पर निर्णायक जीत तक किसी सूरत में लापरवाही न बरतें। जब तक कोरोना ‘जीरो’ नहीं हो जाता, तब तक पूरी तरह सचेत और सावधान रहें। पूरी चौकसी बरतें और कोरोना नियमों का पूरा करें। गैहरू लंबड़दार और मुंशी ने मंडीवासियों को कोरोना से चेताते हुए यह बातें कहीं।
उन्होंने सोमवार को भी मंडी में जागरूकता की अलख जगाने को गली कूचों का भ्रमण जारी रखा और घूम-घूम कर लोगों को कोरोना को लेकर सावधानी बरतने का संदेश व सीख देते रहे। वहीं उनके साथियों ने धर्मपुर, करसोग और गोहर में गांव गांव घूम कर लोगों को ‘कोरोना नियमां रा पालन करना ते कराना…गांव अपना बमारिया ते बचाना’ का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, इसलिए पूरी तरह सावधान रहें।
लंबड़दार कहिन…
बाजारों में रौनक आई…पर कोविड नियमों में न बरतें ढिलाई
…एहितयात बरतें ताकि कोरोना न लौटने पाए
गैहरू लंबड़दार ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर उतार पर है, ये सब मंडी वालों के सहयोग से और कोरोना कर्फ्यू और कोविड नियमों का ठीक से पालन करने का परिणाम है। ऐसे में ध्यान रखें कि अब जब कोरोना कर्फ्यू में ढिलाई से बाजारों में रौनक लौट आई है, तब अधिक एहितयात बरतने की जरूरत है ताकि कोरोना न लौटने पाए।
गैहरू लंबड़दार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोेगों की सुविधा के लिए कोरोना कर्फ्यू में ढिलाई की है, लेकिन कोरोना का खतरा अब भी बरकरार है। ऐसे में लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें। बेवजह घरों से न निकलें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। स्वच्छता का ध्यान रखें।
मास्क को सही तरीके से पहनें। हाथों को बार बार धोते रहें अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। लोगों से मिलते हुए दो गज की दूरी के नियम का पालन करें।
कोरोना के लक्षण छुपाएं नहीं बल्कि समय पर टैस्ट करवाकर खुद को व परिवार को सुरक्षित करें। कोविड 19 को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता लेने के लिए आपादा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल करें।
अन्य उपमंडलों में भी घूमे लंबड़दार और मुंशी
वहीं, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू से बाहर आने के दौर में लोगों को लापरवाही न बरतने को लेकर चेताने के लिए लंबड़दार और मुंशी के तौर पर विभाग के दो-दो किरदार ड्रामे के जरिए घूमते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सोमवार को मंडी के अलावा धर्मपुर, करसोग और गोहर उपमंडल में भी इसी प्रकार से जागरूकता कार्य किया गया।
Spread the love