मानवता की सेवा को आगे आएं : इंदु गोस्वामी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पालमपुर, 3 जून , 2021:- राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी ने गुरुवार को पालमपुर में शनि सेवा सदन को राशन, ऑक्सीमीटर , सैनिटाइजर मास्क और वेपोराइजर भेंट किये।
सांसद ने यह सामग्री शनि सेवा सदन के संचालक और समाजसेवक  परमिंदर भाटिया को जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए उपलब्ध करवाई।
इंदु गोस्वामी ने कहा कि कोविड  काल में जब अपने अपनों से दूर भाग रहे हैं। इस संकट की घड़ी में पालमपुर की समाज सेवी संस्था शनि सेवा सदन समिति पीड़ित मानवता की सेवा में दिन रात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कोविड संकट काल में चाहे कोरोना संक्रमण से निधन के बाद शवों के संस्कार की बात हो, निर्धन लोगों को खाद्य सामग्री उप्लब्ध करवाने की बात हो,  बेसहारा पशुओं के उपचार की बात हो शनि सेवा सदन के परमिंदर भाटिया का कार्य बहुत ही  सराहनीय होता है।
सांसद ने बताया कि उन्होंने अपनी ओर से कुछ सामग्री लोगों की सेवा के लिये शनि सेवा सदन को दी है और भविष्य में भी मानवता की सेवा के लिये अपना योगदान देती रहेगी। उन्होंने  वैश्विक महामारी में समर्थ लोगों से भी प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आने की अपील की।
इस अवसर पर एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा, तहसीलदर सार्थक शर्मा, बीडीओ भवारना संकल्प गौतम भी मौजूद रहे।

Spread the love