डिप्टी सीएम ने की प्रदेश की पहली ‘ई-ग्राम सभा’ की शुरूआत

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

गांव का हर आदमी दे सकेगा ग्राम-विकास का सुझाव

– यमुनानगर का खुर्दबन गांव बना पहला ई-ग्राम सभा’ वाला गांव

चंडीगढ़, 30 जुलाई- हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज गुरूग्राम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए यमुनानगर जिला के गांव खुर्दबन की ग्राम सभा को प्रदेश की पहली ‘ई-ग्राम सभा’ के तौर पर शुरूआत की।

        उप-मुख्यमंत्री ने राज्य की पहली ई-ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को उन्नति व प्रगति की ओर ले जाने के लिए ई-ग्राम सभा बेहद कारगर साबित होगी। वर्चुअल तरीके से आयोजित ग्राम सभाओं में गांव के हर घर का सदस्य जुड़ते हुए अपने सुझाव भी रख सकता है। इससे सभी की सुनवाई तो होगी ही, सुझावों के आधार पर बेहतर निर्णय भी लिये जा सकेंगे।

        श्री चौटाला ने कहा कि पंचायतों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की ओर ले जाने के लक्ष्य से ई-ग्राम सभाओं की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि वर्चुअल तौर पर की गई ग्राम सभा पूरी तरह से रिकॉर्ड होती है और इसके बाद यह ई-ग्राम सभा पोर्टल पर अपलोड भी की जाती है जिससे बाद में भी इसे देखा जा सकता है।

        श्री चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में यमुनानगर जिला के गांव खुर्दबन से ई-ग्राम सभा की शुरूआत की गई है और स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक सभी ब्लॉक कम से कम अपने एक गांव की डिजिटल ग्राम सभा का आयोजन करें जिससे हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने ग्राम स्वराज को साकार करने की ओर कदम रखेंगे।

        इस मौके पर विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि ई-ग्राम सभाओं को जल्द बड़े स्तर पर लाया जाएगा।

        इस मौके पर श्रम राज्यमंत्री श्री अनूप धानक, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव श्री सुधीर राजपाल सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love