शिक्षा मंत्री की तरफ से बीते दिन ओवरआल ग्रेडिंग के आधार पर पंजाब के सर्वोत्त्म स्कूलों की जारी सूची में जिला पठानकोट के 4 स्कूल शामिल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सर्वोत्त्म स्कूलों को मिलेगा 5 लाख, 7.50 लाख और 10 लाख रुपए का अवार्ड।
समिस सिम्बली गुज्जरा और समिस जसवाली ने 2.50 – 2.50 लाख, सहस थर्याल ने 7.50 लाख और ससससस दत्याल फ़िरोज़ा ने 10 लाख का किया अवार्ड प्राप्त।
पठानकोट, 3 जून 2021  स्कूल शिक्षा और लोक निर्माण मंत्री पंजाब श्री विजै इंद्र सिंगला की तरफ से बीते दिन ओवरआल ग्रेडिंग के आधार पर सैशन 2020 -21 के सर्वोत्त्म सरकारी स्कूलों की जिलावार जारी की सूची में जिला पठानकोट के चार स्कूल शामिल हुए हैं। सर्वोत्त्म स्कूलों की सूची में शामिल सरकारी मिडल स्कूल जसवाली, सरकारी मिडल स्कूल सिम्बली गुज्जरां, सरकारी हाई स्कूल थर्याल और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल दत्याल फिरोजा के स्कूल मुखियों और स्टाफ को जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने मुबारकबाद देते हुए बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले इन स्कूलों को माननीय शिक्षा मंत्री श्री विजे इंद्र सिंगला की तरफ से 5 लाख, 7.50 लाख और 10 लाख रुपए का इनाम दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों की ग्रेडिंग कर तीन श्रेणियों मिडल, हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में बांटा गया है, स्कूलों की ग्रेडिंग का आधार नतीजों, बुनियादी ढांचे, सह -शैक्षिक गतिविधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, अन्य लोगों का योगदान और विद्यार्थियों की उपस्थिति माना गया है। उन्होंने आगे बताया कि जिन जिलों में एक से अधिक स्कूल बराबर अंक ले कर सर्वोच्च स्थान पर रहे हैं वहां अवार्ड की रकम को उन स्कूलों में बराबर बांटा गया है।
अवार्ड प्राप्त करने वाले सरकारी मिडल स्कूल जसवाली की इंचार्ज किरण बाला, सरकारी मिडल स्कूल सिम्बली गुज्जरां के इंचार्ज सुशील कुमार, सरकारी हाई स्कूल थरियाल की हैड मिस्ट्रेस सुमन बाला और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल दत्याल फिरोजा के प्रिंसिपल कम्म बीएनओ बम्याल रमेश कुमार ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निरंतर काम कर रही है। निरंतर समर्पित प्रयासों के कारण ही सरकारी स्कूलों के नतीजों में सुधार, दाख़िले में वृद्धि, बुनियादी ढांचे का विकास और अध्यापन स्टाफ की पूरी उपलब्धता के रूप में रचनात्मिक निष्कर्ष नजर आ रहे हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए अलग -अलग पक्षों पर आधारित करवाई जाती समुची ग्रेडिंग सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को ओर ऊंचा उठाने में भी सहायता करेगी क्योंकि यह अध्यापकों और प्रिंसिपलों के लिए एक पारदर्शी और स्वस्थ मुकाबलेबाजी का बराबर मंच मुहैया करवाती है।
इस मौके पर बीएनओ पंकज महाजन, बीएनओ तेजवीर सिंह, बीएनओ बलबीर सिंह, डीएसएम बलविंदर सैनी, जिला कोआर्डिनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, शिक्षा सुधार टीम और समूह अध्यापकों की तरफ से पठानकोट जिले का नाम रोशन करने वाले स्कूलों मुखियों को मुबारकबाद दी गई।
2.50 – 2.50 लाख का पुरुस्कार प्राप्त करने वाले मिडल स्कूलों की सूची:
सरकारी माध्यमिक स्कूल सिम्बली गुज्जरां एसएसए और सरकारी मिडल स्कूल जसवाली।
7.50 लाख का पुरुस्कार लेने वाला हाई स्कूल सरकारी हाई स्कूल थर्याल,
10 लाख का अवार्ड प्राप्त करने वाला सीनियर सेकंडरी स्कूल:
जीएसएस दत्याल फिरोजा

Spread the love