मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कैबिनेट द्वारा लिया गया फैसला जिसमें हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 26 मई तक बढ़ा दिया

JAIRAM THAKUR
राज्य सरकार ने मेडिकल डिवाइसिस पार्क के लिए नॉलेज पार्टनर के रूप में एनआईपीईआर के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला,15मई ,2021- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कैबिनेट द्वारा लिया गया फैसला जिसमें हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 26 मई तक बढ़ा दिया गया है उसका स्वागत किया गया है । उन्हेंने कहा कि यह फैसला प्रदेश हित में है जिस प्रकार से कोरोना के मामले प्रदेश में बढ़ रहे थे उन को काबू करना और जनता को सुरक्षित रखना जयराम सरकार की प्राथमिकता है। कर्फ्यू बढ़ाने से प्रदेश को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार लगातार जनता की सेवा के लिए कार्य कर रही है, जहां पर्याप्त मात्र में ऑक्सीजन की सप्लाई को बनाए रखना, ऑक्सीजन के कोटे को बढ़ाना, आईसीयू और वेंटिलेटर की क्षमता को बढ़ाना और लगातार कोविड-19 को ले करके युद्ध स्तर पर कार्य करना, हिमाचल प्रदेश में बेड कैपेसिटी को निरंतर बढ़ाना जयराम ठाकुर की कई उपलब्धियों में से कुछ है।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट द्वारा ऐतिहासिक फैसला भी लिया गया है जिसमें फॉरेस्ट कॉरपोरेशन कोविड-19 से हुई मृत्यु वाले लोगों के लिए लकड़ी भी मुफ्त प्रदान करेगी।
हिमाचल की जनता की मांग पर हार्डवेयर की दुकानें भी 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार खोली जाएगी जिससे निर्माण कार्य नहीं रुकेंगे और हिमाचल में काम कर रही लेबर अब हिमाचल में ही कार्य कर पायेगी।
Spread the love