चंबा जिले में सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान का हुआ शुभारंभ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जिला के बुजुर्गों नागरिकों को केयर स्पोर्ट प्रदान की जाएगी- डॉ जालम भारद्वाज
चंबा 17 जून-2021- 
नीति आयोग भारत सरकार और जिला प्रशासन चंबा व पीरामल फाउंडेशन की संयुक्त तत्वाधान से सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान की शुरुआत की गयी।
वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जिले में सहायक नोडल अधिकारी डॉ. जालम भारद्वाज जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने इस अभियान का शुभारंभ किया।
डॉ जालम भारद्वाज ने बताया कि सीनियर प्रोग्राम लीडर मनीष विशनोई पीरामल फाउंडेशन पीपीटी के माध्यम से इस अभियान के अंतर्गत सामाजिक संस्थानों के साथ मिलकर के स्वयं सेवकों के सहयोग से कोविड-19 वैश्विक महामारी में वरिष्ठ नागरिको को केयर स्पोर्ट प्रदान करेंगे | सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान के माध्यम से जिले के बच्चों, वरिष्ठ नागरिको की इस कोरोना महामारी से सुरक्षित रखेगे| जिला प्रशासन, स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर के वालंटियर्स के माध्यम से वरिष्ठ नागरिको तक फ़ोन कॉल और व्यक्तिगत रूप से जागरूक करेंगे।
वरिष्ठ नागरिको के इमोशनल एंड मेंटल वेलबीइंग को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ स्वयसेवको के साथ मिलकर खंड स्तर पर, पंचायत में कोरोना टीकाकरण की भ्रांतियों को भी दूर करने के प्रयास स्वयंसेवकों एवं पीरामल फाउंडेशन की टीम के साथ किया जाएगा और लोगों को अधिक से अधिक कॉविड जांच करवाने व वैक्सीनेशन के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा |इस कार्य को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है ।
कोरोना के इस कठिन समय में अपने वरिष्ठ नागरिको के मानसिक तनाव को कम करने और उनके आत्मविश्वाश व होंसले को मजबूती प्रदान की जाएगी।
मीटिंग में जिले के गैर सरकारी संगठनों , यूथ क्लब के सदस्य सहित गौतम शर्मा डीपीओ गैर सरकारी संगठन से मीटिंग में ओमप्रकाश भारतीय ज्ञान विज्ञानं समिति, राकेश ठाकुर, नेकराम शर्मा हिम्धरा, शिवकुमार चतुर्देवी बेसिक फाउंडेशन,पीरामल फाउंडेशन मीडिया प्रभारी कनिका सिंह, कासिम सीनियर मेनेजर, विनय पन्त प्रोग्राम मेनेजर, राजेंद्र सिंह प्रोग्राम लीडर, गाँधी फेलो गोल्डी, कविता सदस्य मौजूद थे।वर्चुअल कार्यकर्म का संचालन जिले के सीनियर प्रोग्राम लीडर मनीष विशनोई एंड हिमाचल प्रदेश की प्रोग्राम मेनेजर विनय ने किया व सभी का वर्चुअल बैठक से जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया।
Spread the love