जिला में 25 जून को 47 स्थानों पर होगा कोविड वेक्सीनेशन सत्र

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जिला में 25 जून को 47 स्थानों पर होगा कोविड वेक्सीनेशन सत्र
ऊना, 24 जून 2021 शुक्रवार 25 जून को जिला में 47 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन किया जाएगा जिनमें स्वास्थ्य खंड अंब के तहत स्वास्थ्य उपकेन्द्र मुबारिकपुर, सीएचसी धुसाड़ा, सिविल अस्पताल ंिचंतपुर्णी और राधास्वामी सत्संग घर अंब में 18 प्लस और 45 प्लस आयुवर्ग के लोगों की कोविड वैक्सिनेशन की जाएगी। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत सीएचसी कुगड़त, पीएचसी पंजावर, पीएचसी सलोह, पीएचसी कुठारबीत तथा पीएचसी बढे़डा़ में 18 प्लस आयुवर्ग के व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा जबकि सिविल अस्पताल हरोली, सीएचसी भदसाली, पीएचसी बाथड़ी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बाथू, पीएचसी पालकवाह, सीएचसी दुलहैड़ और सीएचसी बीटन में 45 प्लस आयुवर्ग के लिए कोविड वैक्सीन लगाई जाएगीं। 
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल, ऊना में 18 प्लस और 45 प्लस दोनों श्रेणियों के लिए कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन होेगा।
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य खंड थानाकलां के अंतर्गत सिविल अस्पताल बंगाणा व सीएचसी थानाकलां में 18 प्लस आयुवर्ग जबकि स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पिपलू, धुदला, क्यारियां, जोल तथा बल्ह में 45 प्लस आयुवर्ग के लोगों की कोविड वैक्सिनेशन की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत रावमापा अंबोटा, डिग्री काॅलेज दौलतपुर चैक, रावमापा भंजाल व पीएचसी मरवाड़ी में 18 प्लस जबकि सिविल अस्पताल गगरेट व सीएचसी दौलतपुर में दौलतपुर में 45 प्लस आयु श्रेणी के लोग कोविड का टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढ़ेड़ा राजपूतां में दोनों श्रेणियों के लिए वैक्सिनेशन की सुविधा होगी।
सीएमओ डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत स्वास्थ्य उपकेन्द्र मलाहत, योग केन्द्र लोअर अरनियाला, ग्राम पंचायत अबादा बराना, बड़साला, स्वास्थ्य उपकेन्द्र घंडावल, ग्राम पंचायत कोटलाकलां, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बदोली, रावमापा चलोला, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़, पीएचसी बसाल, पीएचसी देहलां, ग्राम पंचायत बनगढ़ में 45 प्लस का टीकाकरण किया जाएगा जबकि पटवार घर मैहतपुर, पंचायत घर बसोली व प्राथमिक पाठशाला बसदेहड़ा में 18 प्लस तथा 45 प्लस दोनों श्रेणियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा झूड़ोवाल में 18 प्लस श्रेणी में कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
Spread the love