सोनालिका कंपनी ने उपायुक्त राघव शर्मा को भेंट किए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सोनालिका कंपनी ने उपायुक्त राघव शर्मा को भेंट किए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
ऊना ,25 जून 2021  सोनालिका कंपनी के प्रतिनिधियों ने आज 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को भेंट किए। जिलाधीश ऊना ने इस सहायता के लिए कंपनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है तथा लेकिन फिर भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना का वायरस खत्म नहीं हुआ है, यह अब भी हमारे बीच ही है तथा हमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करनी चाहिए। जिलावासियों के सहयोग से कोविड के विरुद्ध लड़ाई में सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ तीसरी लहर की चेतावनी भी दे रहे हैं, इसलिए सभी सतर्क रहें।
राघव शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में अब तक कोविड-19 वायरस की टैस्टिंग के लिए 2,06,477 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 13,236 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए। अब तक 12,869 व्यक्ति कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने कहा कि 25 जून तक जिला ऊना में कोरोना के 126 एक्टिव केस बचे हैं तथा जिला का रिकवरी रेट 97.23 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए बड़े स्तर पर टैस्टिंग का अभियान छेड़ा गया है, जिसके तहत पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर टैस्ट किए जा रहे हैं।
डीसी ने कहा कि जिला ऊना में टीकाकरण अभियान भी बड़े स्तर पर छेड़ा गया है, जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 24 जून तक जिला ऊना में 2,42,810 व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ही कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने का असरदार तरीका है। ऐसे में सभी को टीका लगवाना चाहिए। साथ ही टीका लगने के बाद भी वायरस से बचने के उपाय करते रहें।
Spread the love