18 प्लस 15528 ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज़

VACCINE
ਰੂਪਨਗਰ ਪਿੰਡ ਭਾਰਤਗੜ੍ਹ ਵਿਚ 30 ਜਨਵਰੀ ਐਤਵਾਰ ਨੂੰ 37 ਮਾਈਕਰੋ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਏ ਜਾਣਗੇ: ਗੁਰਵਿੰਦਰ ਜੌਹਲ   

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

18 प्लस 15528 ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज़
ऊना, 27 जून  2021 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों के लिए रविवार को विशेष कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य खंड अंब में 11 केन्द्रों, हरोली ब्लाॅक में 12, बसदेहड़ा ब्लाॅक में 13, गगरेट ब्लाॅक में 2 और थानाकलां ब्लंाॅक में 3 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि इस विशेष सत्र के दौरान जिला में 41 केन्द्रों पर 18 प्लस 15528 लोगों ने कोविड की टीका लगवाया।
सीएमओ डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को इसके अलावा 18 प्लस 1 लाभार्थी ने दूसरी डोज़, 45 प्लस 21 व्यक्तियों ने पहली व 8 व्यक्तियों ने दूसरी डोज़ और 60 प्लस 15 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज़ लगवाई है। 
सोमवार 28 जून को यहां-यहां लगेगी वैक्सीन
सीएमओ ने बताया कि सोमवार 28 जून को सीएचसी बीटन, सीएचसी कुगड़त, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, पीएचसी पंजावर, जीपीएस खड्ड, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा, पीएचसी कुठारबीत, जीपीएस पालकवाह, सीएच हरोली, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों टक्का, झूड़ोवाल, जनकौर, बहडाला, जलग्रां, लमलैहड़ी, बदोली, कुरियाला व पनोह, जीपीएस बसदेहड़ा, रावमापा चलोला, रावमापा बाल संतोषगढ़, पीएचसी बसाल, पीएचसी देहलां, पंचायत घर बसोली, भटोली काॅलेज, समूरकलां, पेखूबेला, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों परोईयां, चुलहड़ी, क्यारियां, भरमौत, चरारा, भिंडला, चमियाड़ी, सीएचसी थानाकलां, बंगाणा काॅलेज, राधा स्वामी सत्संग भवन अंब, डिग्री काॅलेज अंब (45 प्लस), सीएच चिंतपुर्णी (18 प्लस व 45 प्लस), पीएचसी धर्मशाल महंतां (18 प्लस व 45 प्लस), सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी चुरुडू, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर, रावमापा अंबोटा, डिग्री काॅलेज दौलतपुर चैक, रावमापा भंजाल, रावमापा बढेड़ा राजपूतां, पीएचसी मरवाड़ी, रावमापा कलोह, रावमापा गोंदपुर बनेहड़ा व सीएच गगरेट (45 प्लस) में कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित होंगे।
Spread the love