फिरोज़पुर जिले में सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान की शुरुआत

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फिरोजपुर 1 जुलाई 2021

नीति आयोग भारत सरकार और जिला प्रशासन चंबा और पीरामल फाउंडेशन की सयुक्त तत्वाधान से Aspirational District Collabrative [ADC] के अन्तर्गत *सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान* की शुरुआत की गयी.
आज 01 जुलाई 2021 को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जिले में Additional Deputy Commissioner [ADC- Development] Arun Sharma जी नोडल अधिकारी ने अभियान की शुरुआत की गयी. सीनियर प्रोग्राम लीडर मनीष विशनोई पीरामल फाउंडेशन ने पीपीटी के माध्यम से इस अभियान के अंतर्गत सामाजिक संस्थानों के साथ मिलकर के स्वयसेवको के माध्यम से कोरोना में नागरिको को केयर सपोर्ट प्रदान करेगे. सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान के माध्यम से हम अपने फिरोज़पुर जिले के बच्चों, नागरिको की इस कोरोना महामारी से सुरक्षित रखेगे. जिला प्रशासन, लोकल NGOs, के साथ मिलकर के वालंटियर्स के माध्यम से वरिष्ठ आम जनता, नागरिको तक फ़ोन कॉल और व्यक्तिगत रूप से जागरूकता पंहुचाना. नागरिको के इमोशनल एंड मेंटल वेलबीइंग को मजबूत करना. साथ ही स्वयसेवको के साथ मिलकर ब्लाक, पंचायत में कोरोना टिकाकरण की भ्रन्थियो को दूर करने को पर्यासरत हैं स्वयंसेवकों एवम पीरामल टीम के साथ मिलके यह कार्य को एक योजनाबध रूप से क्रियान्वित कर रहे हैं. कोरोना के इस कठिन समयं के भीतर अपने जनता, नागरिको के मानसिक तनाव को कम कर्रेगे और उनके आत्मविश्वाश, होसला को मजबूत करेगे.
Additional Deputy Commissioner [ADC- Development] Arun Sharma जी नोडल अधिकारी ने अभियान को अपने जिले में पूर्णरूप लागू करके जिले के लोगो की मददगार के रूप में आगे बड़े. अभियान के लिए दिशानिर्देश भी दिए एंड रूपरेखा बनाकर कार्य की शरुआत करे एंड कोरोना की महामारी में लोगो को सुरक्षित रख पाये.
मीटिंग में जिले के गैर सरकारी संगठनों , यूथ क्लब के सदस्य मौजूद थे. जिला प्रशासन से अधिकारीगन सरबजीत सिंह [DPM], डॉ. संजीव सीनियर मेडिकल ऑफिसर हेल्थ, अरुण जी DPRO, रतनदीप DPO. गैर सरकारी संगठन से मीटिंग में ओमप्रकाश जी [भारतीय ज्ञान विज्ञानं समिति], शैलेंदर कुमार अपना फिरोज़पुर फाउंडेशन, सुनील दत्त रेड क्रॉस सोसाइटी.
पीरामल फाउंडेशन – नेशनल टीम कनिका सिंह [हेड मीडिया टीम], विनय पन्त [प्रोग्राम मेनेजर], राजेंद्र सिंह प्रोग्राम लीडर, गाँधी फेलो रमनदीप, कोऑर्डिनेटर सोनिया सदस्य मौजूद थे. वर्चुअल कार्यकर्म का संचालन जिले के सीनियर प्रोग्राम लीडर मनीष विशनोई. मेनेजर विनय ने सभी का धन्यवाद एंड आभार व्यक्त किया.

Spread the love