जयपुर, 5 जुलाई। यूथ हॉस्टल, जयपुर परिसर को Óयूथ एसेलेंसÓ सेंटर के रूप में विकसित करने में यूनिसेफ के साथ- साथ ऐसोचेम, सीआई आई, फिक्की तथा फोर्टी भी सहयोग देंगे। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत युवाओं को सशक्त तथा स्वावलंबी बनाने व उन्हें उद्यमिता प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने के लिए इस एसेलेंस सेंटर को विकसित किया जा रहा है।
युवा मामले एवं खेल विभाग शासन सचिव श्री विकास सीताराम भाले की अध्यक्षता में इस संबंध में सोमवार को वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यूनिसेफ, ऐसोचेम, सीआईआई, फिक्की तथा फोर्टी के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। श्री भाले ने बताया कि कि राज्य में युवाओं को अच्छी सुविधा देने के लिए यूथ हॉस्टल, जयपुर को ”यूथ एसीलेंस सेंटर” के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत युवा कलाकरों एवं राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को ठहराने की उत्कृष्ट सुविधा, मेन्टरशीप कार्यक्रम, युवा सलाहकार सेल का गठन, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कॉल सेन्टर स्थापना जैसे कार्य किये जाएंगे।
बैठक में यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री संजय जी ने बताया कि ”यूथ एसलेंस सेंटर” में जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि के प्रस्ताव तैयार कर सहयोग प्रदान किया जायेगा तथा राज्य के युवाओं को जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक जोडऩे का काम किया जाएगा। ऐसोचेम के प्रतिनिधि श्री परेश गुप्ता ने बताया कि ”यूथ एसलेंस सेंटर” में स्र्टाटअप व उद्मिता, प्रशिक्षण देने हेतु सी.एस.आर. फण्ड की व्यवस्था कर युवाओं को स्वावलम्बी बनाया जायेगा।
बैठक में श्री रामबाबू सैनी, शासन उप सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, श्री कैलाश चन्द पहाडिय़ा, समन्वयक, राजस्थान युवा बोर्ड, सी.आई.आई. के श्री विदुर तथा प्रबन्धक, युवा आवास श्रीमती रजनी शर्मा, जयपुर उपस्थित थे।
——