24 घंटों में भारी बारिश से 5 करोड़ से अधिक का नुक्सान

Debashweta Banik
उपायुक्त देबश्वेता बनिक 26 को करेंगी ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान का शुभारंभ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हमीरपुर 20 जुलाई 2021 भारी बारिश के कारण हमीरपुर जिला में पिछले 24 घंटों के दौरान 5 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार जलशक्ति विभाग की विभिन्न स्कीमों को लगभग 5 करोड़ रुपये की क्षति पहुंची है। इस दौरान जिला में पांच कच्चे मकानों तथा दो गौशालाओं के गिरने या क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। चार स्थानों पर डंगे भी गिरे हैं। सुजानपुर क्षेत्र में अवरुद्ध हुई बनाल-मंगलैहड़ सडक़, जंगलबैरी-बौड़ू सडक़, भटलंबर-खैरी सडक़ और कक्कड़-सीड़ी सडक़ पर यातायात बहाल कर दिया गया है।
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देबश्वेता बनिक ने बताया कि मौसम के खराब रुख को देखते हुए सभी संबंधित विभागों तथा नेशनल हाईवे के अधिकारियों को पहले ही अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों को जिला में किसी भी तरह के नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे खराब मौसम में नदी-नालों के किनारों तथा भू-स्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों की ओर न जाएं। उन्होंने किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टॉल फ्री नंबर 1077 पर सूचना देने की अपील भी की है।

Spread the love