हमारा मुकाबला एसे राजनीतिक दल से जिसके पास ना नेता ना नीति ना दिशा : खन्ना

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला/जुब्बल,25 जुलाई 2021
भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं जुब्बल कोटखाई के चुनाव प्रभारी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वज जुब्बल कोटखाई नावर मंडल की बैठक में पहुंचे।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोपाल जबैईक द्वारा की जा रही है उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा , ज़िला अध्यक्ष अजय श्याम, ज़िला सह प्रभारी कुसुम सडरेट, प्रदेश आई टी संयोजक चेतन बरागटा , अशुतिष वैद्या उपस्थित रहे।
प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा हमारी लड़ाई उस राजनीतिक दल से है जिसके पास कोई नेता नही है, नीति नहीं है और ना ही दिशा है, पर भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे शश्क्त नेतृत्व है उन्होंने भारत का नाम पूरे विश्व में चमकाया है और निरंतर देश की सेवा में लगे है।
उन्होंने कहा कि मुझे दुर्गम क्षेत्र में काम करने का अनुभव है और एसे क्षेत्रों का दर्द समझता हूं।
हमारी सरकार ने प्रदेश और देश मे इतने काम किये है कि हमारे कार्यकर्ता को सिर झुकाके नहीं सिर उठा कर वोट मांगने जाना है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फितरत है कि काम हम करते है और उसका श्रेय कांग्रेस लेने का प्रयास करती है।
कांग्रेस ने आज तक जनता को तकलीफ डोर करने की कोशिश नही की ना कभी विज़न की बात की पर केवल समाज मे फुट डालने का काम किया।
उन्होंने कहा भाजपा ने सभी के दर्द और मुश्किलों को समझा है और उसको डोर करने का काम किया है। आज इस क्षेत्र को हमारी सरकार ने दो सब डिवीज़न, सब तहसील, ब्लॉक व फायर स्टेशन दिया है।
उन्होंने कहा कि जनता नरेंद्र बरागटा जी द्वारा जुब्बल कोटखाई नावर के किए गए अनगिनत कामों को कभी भूलेगी नहीं।
मंत्री सुरेश भारद्वज ने कहा यह समय पीड़ा का है हमने रोहड़ू के पूर्व विधायक एवं अर्की से विधायक पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र , फतेहपुर से सुजान सिंह पठानिया एवं जुब्बल कोटखाई ने नरेंद्र बरागटा को खोया है। हमे चुनाव भारी मन से लड़ना पड़ेगा उन्होंने कहा कि मेरा बरागटा जी से सबसे पुराना रिश्ता रहा है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र बरागटा का बागबानी क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यहाँ पराला मंडी एवं 99 करोड़ का सी ए स्टोर बरागटा जी की देन।
बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा ने कई संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की।

 

Spread the love