फूड प्रोसेसिंग युनिट सम्बन्धी अनुदान यु€त ऋण के लिए शिविर 27 जुलाई को

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– कुकरखेड़ा अनाज मंडी में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा शिविर का आयोजन

जयपुर, 26 जुलाई। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत फूड प्रोसेसिंग यूनिट, किसान उत्पादक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों और उत्पादक सहकारिताओं के लिए अनुदान यु€त ऋण उपलŽध कराने के लिए राजधानी कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) जयपुर, कुकरखेडा, सीकर रोड़ जयपुर स्थित व्यापार मण्डल भवन में 27 जुलाई मंगलवार को दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मण्डी सचिव श्री महिपाल सिंह ने बताया कि जयपुर जिला के लिए टमाटर को ”एक जिला एक उत्पादÓÓ घोषित किया हुआ है जिससे टमाटर एवं टमाटर के प्रोसेसिंग से सम्बंधित नवीन इकाईयां लगाने के लिए उद्यमी आवेदन कर सकते हंै। इसके अलावा एग्रो फूड प्रोसेंसिंग से सम्बंधित पहले से स्थापित इकाइयां भी आवेदन के लिए पात्र हैं। इसमें मसाला उद्योग, दलहन, तिलहन अथवा अनाज, जैम-जेली, आचार, मुरŽबा उद्योग, पापड नमकीन उद्योग, बेकरी, दुग्ध उत्पाद, पशुआहार एवं फल सŽजी प्रसंस्करण, खाद्य प्रसंस्करण प्रयोगशाला, गोदाम एवं वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज तथा उपरो€त के पेकिंग से सम्बंधित उद्योग एवं गतिविधियां भी शामिल हैं। योजना में 35 प्रतिशत केपिटल लिं€ड सŽिसडी एवं अधिकतम 10 लाख रूपये तक का अनुदान उपलŽध है। शिविर में विभागीय उच्च अधिकारी उपस्थित रहकर उद्यमियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगें। इस शिविर में इच्छुक आवेदकों से योजना के आवेदन पूर्ण कर योजना का लाभ दिया जावेगा। शिविर में खाद्य पदार्थ व्यापार संध एवं विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीयल एरिया में स्थित दाल, तेल, मसाला एवं अन्य कृषि आधारित उद्योगो के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

Spread the love